Lucknow News: बेटिंग गेम में करोड़ों की ठगी करने वाले गैंग के 16 जालसाज गिरफ्तार

Lucknow News 16 fraudsters of the gang who defrauded crores in betting game arrested

नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। लोटस गेमिंग साइट व ऐप के माध्यम से बेटिंग गेम में रुपये लगाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए गुडंबा पुलिस ने 16 जालसाजों को स्मृति अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से एक करोड़ सात लाख पचास हजार रुपये, 54 मोबाइल, दो नोट गिनने वाली मशीन और अन्य सामान बरामद किया है।

चार माह से लखनऊ में एक्टिव गैंग ने हजारों लोगों से करोड़ों की ठगी को अंजाम दिया है। जालसाजों के गैंग के तार देश के अलग-अलग राज्यों से जुड़े हैं। पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में भी पता लगा रही है। पुलिस आयुक्त अमरेंद्र कुमार सेंगर ने बताया कि डीसीपी पूर्वी की क्राइम टीम व गुडंबा पुलिस को एक इनपुट मिला था कि गुडंबा के स्मृति अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 403 में कुछ युवक रहते हैं और उनकी गतिविधियां संदिग्ध है। 

यह भी पढ़ें | UP News: स्टाम्प पंजीयन मंत्री ने किया नये मुख्यालय भवन का शिलान्यास

इस सूचना पर पुलिस टीम ने काम किया तो जानकारी मिली कि अपार्टमेंट में रहने वाले युवक ऑनलाइन बेटिंग गेम खिलाने के नाम पर लोगों से ठगी कर रहे हैं। मंगलवार देर रात छापेमारी करते हुए पुलिस ने वहां से 16 जालसाजों छत्तीसगढ़ निवासी प्रमोद साहू, साजिद अंसारी, सुहैल अशरफ, टिकैश कुमार, सचिन कुमार, अभय मिश्र, अंश शर्मा, शंकर बाग, विनायक चौहान, मोहन सिंह, विजय साहनी, गुजरात निवासी राकेश कुमार, राकेश प्रहलाद, गोविंद भाई मंगलदास प्रजापति और गोविंद भाई को गिरफ्तार किया। पुलिस कमिश्नर ने इस गैंग का खुलासा करने पुलिस टीम को एक लाख रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की है।

*🚀🚀 प्रवेश प्रारम्भ /सत्र: 2025-26 🚀🚀  श्रीचन्द जी महाविद्यालय पिलखिनी, गौराबादशाहपुर, जौनपुर  ▪️  (सम्बद्ध-वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर)  ☎️ सम्पर्क सूत्र- 8299102292, 6387205662, 8707736153, 9161672000, 8957741376   📚 संचालित कोर्स- बी.एड. सीट-100 | बी.ए. |  एम.ए. | बी.बी.ए.  | बी.सी.ए.   सुविधाएं- * छात्र/छात्राओं के लिए छात्रावास  * छात्राओं के लिए कामन रूम  * छात्र/छात्राओं के लिए खेल का मैदान  * कम्प्यूटर कक्ष की व्यवस्था   संस्थापक/प्रबन्धक: . रवीन्द्र प्रताप सिंह | 📲 9415207158*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें