Jaunpur News: लायंस क्लब जौनपुर गोमती ने वितरित किया सिलाई मशीन
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। लायंस क्लब जौनपुर गोमती द्वारा महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराकर आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से दो महिलाओं को सिलाई मशीन प्रदान किया गया। अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि जिन महिलाओं के पास जीवकोपार्जन का कोई साधन नहीं है उन लोगों को चिन्हित करके क्लब द्वारा सिलाई मशीन उपलब्ध कराकर उन्हें रोजगार प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का आगाज
आगे भी क्लब इस तरह की महिलाओं को सिलाई-कढ़ाई, ब्यूटीशियन आदि विधाओं में प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार के लिए संसाधन उपलब्ध करायेगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एमजेएफ ला. जेएन श्रीवास्तव (मल्टीपल काउंसिल सेक्रेटरी), विशिष्ट अतिथि के रूप में पीएमजेएफ ला. नितिन यशार्थ (पूर्व मंडलाध्यक्ष) डीडीजी मनीष गुप्ता, धीरज गुप्ता जोन चेयरपर्सन, नवीन मिश्रा, रश्मि मौर्य, डॉ. सरला, डॉ. राजेश मौर्य, डॉ. जीसी सिंह, संजीव गुप्ता, जागेश्वर केसरवानी, गोपाल कृष्ण हरलालका, प्रतिमा गुप्ता, सुधा मौर्य आदि सभी प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक शाहिद हुसैन गुड्डू एवं नूपुर सिंह द्वारा उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद व आभार ज्ञापित किया गया।