Jaunpur News: संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का आगाज
सीएमओ ने जनजागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। 1 जुलाई 2025 को जिला टीबी चिकित्सालय परिसर से सीएमओ डॉ. लक्ष्मी सिंह द्वारा संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान जुलाई 2025 का उद्घाटन जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया। संचारी रोग अभियान जनपद में 1 से 31 जुलाई तक चलाया जाएगा। संचारी अभियान का मुख्य उद्देश्य अंतर विभागीय सहयोग द्वारा वेक्टर जनित एवं संक्रामक बीमारियों पर नियंत्रण के लिए निरोधात्मक कार्रवाई जैसे साफ-सफाई, झाड़ी की कटाई, एंटी लारवा छिड़काव एवं जन जागरूकता कराया जाना है।
दस्तक अभियान 11 से 31 जुलाई तक चलाया जाएगा जिसमें स्वास्थ्य विभाग से आशा तथा बाल विकास विभाग से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा कार्य योजना के आधार पर घर घर जाकर वेक्टर जनित बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा तथा बुखार के रोगियों का चिन्हीकरण, सर्दी जुकाम लक्षण युक्त व्यक्तियों, क्षय रोग से ग्रसित व्यक्तियों, कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण कर आवश्यक कार्रवाई किया जाएगा।
दस्त रोग से बचाव के लिए प्रत्येक घर में जाकर दस्त रोग से पीड़ित रोगी को ओआरएस एवं जिंक टैबलेट आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा दिया जाएगा तथा उन्हें बीमारी से बचाव के प्रति जागरुक भी किया जाएगा। अत्याधिक मच्छर घनत्व वाले घरों का चिन्हीकरण कर अंतर विभागीय सहयोग द्वारा मच्छररोधी गतिविधियां संपन्न कराई जाएंगी, ताकि बीमारी के आगामी सीजन में किसी भी तरह के वेक्टर जनित बीमारी के प्रसार को रोका जा सके। सीएमओ ने आम जनमानस से अपील किया है कि संचारी अभियान में अपना सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।
Tags:
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news