Jaunpur News: आधी रात को अलग-अलग स्थानों पर गिरी बिजली, युवक की मौत
खुटहन में विद्यालय भवन पर गिरी बिजली, बरामद जमींदोज
नया सवेरा नेटवर्क
सिकरारा/खुटहन, जौनपुर। मछलीशहर तहसील क्षेत्र के बरईपार गांव में बीती रात बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से झुलस गया। गांव निवासी पूर्व प्रधान इंदु प्रकाश सिंह का 22 वर्षीय पुत्र उत्कर्ष सिंह गांव के ही दोस्त के साथ अपने दादा हरिद्वार सिंह को घर के थोड़ी दूर बगीचे में लगी मशीन पर रात करीब दस बजे भोजन पहुंचाने के लिए गया था। तेज हवा के साथ हो रही बारिश में अचानक आकाशीय बिजली गिरी जिससे मशीन का टीन शेड टूट गया और वह बुरी तरह झुलस गया। साथ में 22 वर्षीय शिवेंद्र कुमार पुत्र कृपाशंकर सिंह भी झुलस गया। आकाशीय बिजली का झटका इतना तेज था कि उत्कर्ष की मौके पर मौत हो गई, जबकि शिवेंद्र का इलाज जौनपुर के निजी अस्पताल में चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। घटना के बाद से परिजन में कोहराम मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: पीली नदी व मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य लगभग पूर्ण
खुटहन : क्षेत्र में बीती रात तेज हवा,चमक और तेज गर्जना के साथ हुई जमकर बारिश के दौरान प्राथमिक विद्यालय शहाबुदीन के जर्जर हो चुके पुराने भवन पर आकाशीय बिजली गिर जाने से बरामदा ढह गया। संयोग था हादसा रात में हुआ। दिन में होता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। बारिश बंद होने के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो मलबा फैला हुआ था। उक्त गांव में वर्ष 1989 में विद्यालय भवन बनाया गया था। लगभग 36 वर्ष पुराना भवन अब जर्जर हालत में पहुंच चुका है। ग्रामीणों ने बताया कि रात को तेज गरज की ध्वनि के साथ आसमान से बिजली गिर गई। जिससे भरभराकर बरामदा ढह गया। प्रधानाध्यापक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि इस जर्जर भवन में कक्षाएं संचालित नहीं होती। बगल में नयी बिल्डिंग बनाई गई है। जिसमें पठन पाठन चल रहा है। इसकी सूचना भी उच्चाधिकारियों को पूर्व में दी जा चुकी है। इसे ढहाने की प्रक्रिया चल रही थी। खंड शिक्षा अधिकारी विपुल कुमार उपाध्याय ने बताया कि भवन निष्प्रयोज्य था। उसमें बच्चों को आने जाने से मनाही की गई थी।
![]() |
विज्ञापन |