Mumbai News: कारगिल विजय दिवस सेना के वीर जवानों का सम्मान : डॉ मंजू लोढ़ा
नया सवेरा नेटवर्क
लोनावाला। कारगिल विजय दिवस भारत की सीमाओं की रक्षा करने वाले वीर जवानों की बहादुरी और साहस का उत्सव है। देश की सीमाओं की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों को नमन करने का दिन है। कौशल्य, रोजगार उद्योगजकता तथा नाविन्यता विभाग, महाराष्ट्र द्वारा लोनावाला स्थित क्रांति कारक लहूजी सालवे शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मैं आयोजित कारगिल विजय दिवस समारोह के विशेष अतिथि के रूप में बोलते हुए देश की प्रसिद्ध साहित्यकार तथा समाजसेवी डॉ. मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि जब भी वर्दी में देश का कोई सैनिक दिखे उसके सम्मान में खड़े होकर तालियां जरूर बजाएं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महाराष्ट्र के कौशल्य विकास तथा उद्योजकता विभाग के मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने कहा कि हमें वीर सैनिकों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में सदैव आगे रहना चाहिए। पूर्व सैनिक महेश थत्ते ने अपने युद्ध के अनुभव को साझा किया। इस अवसर पर सीजे ढेकने, सचिन धुमाल, पी पी चव्हाण समेत अनेक मान्यवर उपस्थित रहे। भारत माता की जय और जय हिंद के नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: भारतीय जनभाषा द्वारा लगी कवियों की चौपाल