UP News: 15 साल बाद 50 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
नया सवेरा नेटवर्क
फिरोजाबाद। 15 वर्ष पहले पुलिस अभिरक्षा से भागे 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को थाना रसूलपुर पुलिस ने शनिवार देर रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लग गई । उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। वह नाम बदल बदल कर अलग-अलग स्थान पर रह रहा था। वर्ष 2021 में एक लाख रुपये के इनामी गुड्डू चौहान को गिरफ्तार करने गई मैनपुरी पुलिस टीम पर अपने साथियों के साथ मिल कर गोविन्द निवासी फतेहपुरा, जैतपुरा आगरा ने हमला किया था। मादक पदार्थों की तस्करी में सौरभ नाम से वह कुछ वर्ष पहले पटियाला कारागार (पंजाब) में निरुद्ध रहा था।
15 वर्ष से गायब 50 हजार का इनामी मुठभेड़ में गिरफ्तार
15 वर्ष पूर्व थाना रसूलपुर में पंजीकृत मुकदमे में वांछित गोविंद उर्फ सौरभ उर्फ भानू उर्फ जैन साहब पर आइजी ने कुछ वर्ष पहले 50 हजार का इनाम रखा था। एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि मुकदमें की स्थिति जानने के लिए वह अपने वकील से मिलने आया था । इसके बाद वह कहीं भागने की फिराक में फतेहाबाद रोड पर नगला बरी चौराहे पर देर रात खड़ा था। पुलिस से घिरता देख वांछित ने फायर कर भागने का प्रयास करने लगा।
पैर में लगी पुलिस की गोली
पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि 17 सितंबर 2010 को थाना जैतपुर बाह आगरा पर पंजीकृत मुकदमे की तारीख करने के लिए गोविन्द को जिला कारागार एटा से फतेहाबाद लाया गया था। वापसी में आते समय रास्ते में उसने पेशी पर लाए दोनों पुलिसकर्मियों को चाट में मादक पदार्थ खिलाकर उनकी अभिरक्षा से हथकड़ी सहित भाग गया था। वादी सुरेन्द्र पाल सिंह प्रतिसार निरीक्षक पुलिस एटा द्वारा थाना रसूलपुर में प्राथमिकी लिखवाई थी।
यह भी पढ़ें | Mumbai News: स्व. बांकेराम तिवारी का अमूल्य योगदान हम सबके लिए प्रेरणा: संतोष सिंह
![]() |
विज्ञापन |