Jaunpur News: वेलफेयर एसोसिएशन ने औषधि निरीक्षक को सौंपा ज्ञापन
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। केमिस्ट एण्ड फार्मेसी वेलफेयर एसोसिएशन का प्रतिनिधिमण्डल महामंत्री राजेन्द्र निगम के नेतृत्व में औषधि निरीक्षक रजत पाण्डेय से मिलकर ज्ञापन सौंपा जो आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश सरकार के नाम सम्बोधित रहा। दवा व्यवसाइयों द्वारा अपने प्रतिष्ठान में फार्म 35 पुस्तिका रखने के निर्देश को अव्यवहारिक बताया गया। संगठन ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि आयुक्त का यह आदेश अव्यवहारिक है तथा सरकार के व्यापार करने में आसानी कार्यक्रम को निष्प्रभावी बनाने का काम करेगा। संगठन ने ज्ञापन के माध्यम से मांग किया कि औषधि निरीक्षक द्वारा दवा प्रतिष्ठानों की जांच फार्म 35 को खाद्य एवं औषधि प्रशासन के पोर्टल पर अपलोड करने की व्यवस्था बनानी चाहिये जिससे जांच में पारदर्शिता आयेगी और व्यवसाइयों का उत्पीड़न भी रूकेगा। प्रतिनिधिमण्डल में संयोजक दिलीप जायसवाल, ओम प्रकाश मौर्या, धर्मेन्द्र गुप्ता, दिनेश मौर्या आदि शामिल रहे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: प्रदीप बने राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के उपाध्यक्ष