Jaunpur News: नेशनल ह्यूमन राइट्स एंड वेल्फेयर फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा वृक्षारोपण

Jaunpur News: नेशनल ह्यूमन राइट्स एंड वेल्फेयर फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा वृक्षारोपण
नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। आज नेशनल ह्यूमन राइट्स & वेल्फेयर फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा श्री राम जानकी प्राथमिक विद्यालय घनश्यामपुर व श्री समरथ्थी राजाराम दिव्यांग एवं बालिका शिक्षण संस्थान कुशहां घनश्यामपुर जौनपुर व चौरा माता मन्दिर बड़ेरी में पर्यावरण संरक्षण के लिए 2100 आम,आंवला, सीताफल, जामुन,सहजन बेल आदि फलदार वृक्षों का रोपण व बच्चों को बृक्षारोपण व उसके सरंक्षण के संकल्प के साथ वृक्ष वितरण किया गया। 

Jaunpur News: नेशनल ह्यूमन राइट्स एंड वेल्फेयर फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा वृक्षारोपण

संस्था के संस्थापक-अध्यक्ष  फिल्म निर्देशक निर्माता आलोक तिवारी ने कहा कि पर्यावरण के सरंक्षण के लिये हमारे पर्यावरण कार्यकर्ताओं द्वारा 51000 वृक्ष रोपित करने का संकल्प लिया गया है,जलवायु परिवर्तन आज इस धरती व मानवता के लिये बहुत बड़ा खतरा है,पर्यावरण का सरंक्षण करना हमारा धर्म व कर्तव्य है,बच्चों व युवाओं को संस्कृति व संस्कार से जोड़ना जरूरी है जहाँ वृक्षों को बच्चे की तरह पालन-पोषण व माता-पिता की तरह पूजना आवश्यक है। 

यह भी पढ़ें | Bihar News: सनातन धर्म के महाकुंभ में सम्मानित किए गए पंडित अजीत मिश्रा

इस अवसर पर संस्था के कोषाध्यक्ष राहुल सिंह, विधिक सलाहकार अश्वनी मिश्रा,अवधी फिल्म निर्देशक राज साहिल व श्री समरथ्थी राजाराम दिव्यांग एवं बालिका शिक्षण संस्थान कुशहां घनश्यामपुर के प्रधानाचार्य प्रमोद तिवारी प्रबंधक अजय कुमार सिंह,अध्यापक अमर सिंह अंतिम रंजू. सिंह. विष्णुकांत तिवारी वीरेंद्र यादव व श्री राम जानकी प्राथमिक विद्यालय घनश्यामपुर के प्रधानाचार्य महेन्द्र यादव,प्रबंधक नीरज तिवारी अध्यापकगण सुधांशु यादव, रामबचन शर्मा, शिव प्रकाश यादव, पवन सिंह, शिवप्रसाद यादव आदि व पर्यावरण मित्र अंकुश यादव, पवन यादव, जशवंत हरिजन, नितेश गुप्ता, धीरज रजक आदि मौजूद थे।

Aakash Foundation  NOW IN JAUNPUR   Visit Us  3rd Floor, Utsav Motel, Near Wazidpur Tiraha, Jaunpur-222002  Naya Sabera Network
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें