Jaunpur News: सभी लोग एक पेड़ मां के नाम अवश्य लगाएं: डीएम

पर्यावरण तथा जल संरक्षण हेतु वृक्षारोपण के इस महाअभियान में अवश्य करें प्रतिभाग 

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति के बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जनपद में वन विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, उद्योग विभाग बेसिक शिक्षा विभाग, सहकारिता विभाग, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उद्यान विभाग सहित अन्य विभाग हेतु कुल पौधरोपण का लक्ष्य 54.96 लाख निर्धारित किया गया है। शासन द्वारा पौधरोपण के लक्ष्य की पूर्ति हेतु वृहद स्तर पर वृक्षारोपण हेतु 9 जुलाई 2025 की तिथि निर्धारित की गई है जिसके दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा बैठक करते हुए सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को वृक्षारोपण के कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु पौधों की उपलब्धता, गड्ढों की खुदाई, पौधों की सुरक्षा, पानी खाद की व्यवस्था आदि के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

 जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि गौशाला के किनारे-किनारे पौधे लगाए जाएं, बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि विद्यालय में भी पौधे लगाए जाए। स्थानीय कलाकारों के माध्यम से पर्यावरण से संबंधित गीत, भजन कार्यक्रम आयोजित किए जाए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग लक्ष्य के सापेक्ष पौधारोपण समस्त खंड विकास अधिकारी अपने अपने विकास खण्डों में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित कराएं। जहां-जहां अच्छे कार्यक्रम आयोजित होंगे प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
 ए०आर० कोऑपरेटिव को निर्देशित किया कि किसानों से अपील करें कि वे अधिक से अधिक पौधे लगाए, उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया गया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के लाभार्थियों से पांच पांच पौधे लगाए, औद्योगिक क्षेत्रों, ईंट भट्टों, आदि पर भी पौधे लगाए जाए, जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश दिए कि उद्यान पार्क में पौधे लगवाए। 08 जुलाई को जिलाधिकारी द्वारा वहां स्वयं भी पौधा लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण के इस अभियान में सभी प्रकार के पौधे लगाए जाएं। 

उन्होंने सभी से अपील किया कि "एक पेड़ मां के नाम" अवश्य लगाएं। वृक्षारोपण के कार्यक्रम में जन सहभागिता आवश्यक है अतः सभी लोग अपने आसपास पौधा लगाकर पर्यावरण तथा जल संरक्षण में अपना योगदान दे। पौधा लगाने के 5 वर्ष के पश्चात तक पौधा जीवित रहने पर कार्बन क्रेडिट की धनराशि दी जाएगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट, अपर जिलाधिकारी वि०/रा० रामअक्षयबर चौहान डीएफओ सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Admission Open: Brilliant Minds of the Future at Mount Litera Zee School | Location : Fatehganj, Jaunpur | Naya Sabera Network
Ads


नया सबेरा का चैनल JOIN करें