Jaunpur News: मान्यताविहीन विद्यालयों पर की जाएगी सख्त कार्रवाई : खंड शिक्षा अधिकारी

मानकविहिन विद्यालयों पर कार्रवाई करने के लिए आखिर कब जागेगा शिक्षा विभाग?

नया सवेरा नेटवर्क

सुजानगंज, जौनपुर। एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश सरकार का सख्त निर्देश है कि शिक्षा विभाग मान्यताविहीन विद्यालय तथा शिक्षा विभाग द्वारा दिए गये शपथ पत्र का कड़ाई से पालन कराये। वहीं दूसरी तरफ सुजानगंज के जिम्मेदार अधिकारी प्रबंधकों से मिलीभगत करके गरीब, असहाय, किसानों को उच्च शिक्षा के नाम पर लुटवा रहे हैं। यहां तक कि कई विद्यालयों में खुद की किताब तथा ड्रेस है जो हर वर्ष बदल दी जाती है।

परिवार के जितने सदस्य हैं, उन्हें शिक्षक के रूप में रखे हैं, जिनके पास शिक्षा से संबंधित कोई डिग्री भी नहीं है। इन सबके बावजूद विद्यालय परिसर में ही नाश्ते तथा जनरल स्टोर की दुकान भी चला रहे हैं। क्षेत्र में शिक्षा के नाम पर अभिभावकों को चारों तरफ से लूटा जा रहा है। क्षेत्र के कई सम्मानित विजय प्रताप सिंह, देवेन्द्र सिंह, सुरेश पांडे आदि लोगों ने आरोप लगाते हुए बताया कि क्षेत्र के लगभग विद्यालय मानकविहिन हैं। बच्चों को लाने ले जाने वाले साधन की अवधि समाप्त हो चुकी है। 

यह भी पढ़ें | 9thAnniversary: पूर्व गृहराज्यमंत्री महाराष्ट्र, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी जौनपुर कृपाशंकर सिंह की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 9वीं वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं

वाहन भी इस समय डग्गामार स्थिति में पहुंच चुके हैं तथा स्कूल के वाहन को चला रहे वाहन चालकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं होता है, पर बच्चों के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है, जो किसी दिन बड़ी घटना को अंजाम देंगे। सरकार के इतने सख्त के वावजूद शिक्षा विभाग के जिम्मेदार लोग कार्रवाई करने से हिचक रहे हैं। इसमें ऐसा लगता है कि शिक्षा विभाग के अधिकारी कहीं न कहीं, इस प्रकार के भ्रष्टाचार में लिप्त है। यहां देखने वाली बात यह भी है, जो छोटे विद्यालय के प्रबंधकों के ऊपर कार्रवाई करते हुए ताला लगाया जा सकता है, तो रसूखदार विद्यालयों के प्रबंधकों के ऊपर क्यों नहीं कारवाई हुई? खंड शिक्षा अधिकारी सुजानगंज ने कहा कि इस प्रकार के विद्यालयों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी तथा जो विद्यालय मानक के अनुरूप नहीं है, उन्हें नोटिस दी जा चुकी है तथा समय रहते ही ऐसे विद्यालयों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।


Admission Open 2025-26 : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210  | Naya Sabera Network विज्ञापन
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें