Jaunpur News: ट्रेन पर पथराव करना पड़ा महंगा, अब एक-एक पत्थर का हिसाब लेगी पुलिस, 10 गिरफ्तार

ट्रेन पर पथराव करने वाले 10 आरोपी गिरफ्तार

jaunpur-news-stone-pelting-train-proved-costly-now-police-will-take-account-every-stone-thrown


नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। थाना बरसठी पुलिस द्वारा कटवार हाल्ट के पास चेन पुलिंग कर खड़ी ट्रेन पर पथराव करने वाले वांछित 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जौनपुर से रायबरेली इंटरसिटी एक्सप्रेस कटवार हाल्ट के पहले चेन पुलिंग हुई। खड़ी ट्रेन में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा माह मई में राजाबाजार बनकट में बारात में हुए विवाद की रंजिश को लेकर विवाद करने वाले लड़के ट्रेन में पहचान की गई। इसके बाद टेलीफोन से सूचना देकर अभियुक्त रोहित यादव, सौरभ यादव द्वारा अपने मित्रों को बुलाकर मारपीट करने के लिये ट्रेन में चढ़कर उन लोगों को खोजने व ट्रेन को अनावश्यक रोकने पर यात्रियों द्वारा विरोध किया जाने लगा था, जिस पर उपद्रियों द्वारा जान से मारने की नियत से ट्रेन पर पथराव किया गया जिससे यात्रियों में अफरातफरी का माहौल, यात्रियों के जान माल संकटापन स्थिति उत्पन्न हो गई तथा ट्रेन के शीशे आदि क्षतिग्रस्त हुए थे।

वायरल वीडियो से चिन्हित कर की गिरफ्तारी

प्रभारी निरीक्षक बरसठी राजेश यादव व निरीक्षक अपराध प्रमोद यादव के नेतृत्व में टीम गठित कर वायरल वीडियो की मदद से अभियुक्तों को चिन्हित कर अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। 

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम

गिरफ्तार अभियुक्तों में रोहित यादव पुत्र कृष्ण कुमार यादव निवासी आदमपुर थाना बरसठी, शशिकान्त यादव पुत्र सुनीलदत्त यादव निवासी डिहवा थाना बरसठी, अखिलेश यादव पुत्र खरपत्तू यादव निवासी ग्राम डिहवा थाना बरसठी, आशु यादव पुत्र पन्नालाल यादव निवासी नई दिल्ली बडान कटवार थाना बरसठी, सागर बिन्द पुत्र तेजबहादुर बिन्द निवासी ग्राम कटवार थाना बरसठी, शुभम मौर्या पुत्र सन्तलाल मौर्या निवासी ग्राम कटवार थाना बरसठी, कृष्णा यादव पुत्र नन्दलाल यादव निवासी ग्राम धरिकापुर थाना बरसठी, संकेत पाल पुत्र ओमप्रकाश पाल निवासी ग्राम गोपालपुर थाना बरसठी, प्रिन्स बिन्द पुत्र अशोक कुमार निवासी ग्राम धरिकापुर थाना बरसठी, पवन यादव पुत्र विजयनाथ यादव निवासी ग्राम कटवार थाना बरसठी शामिल हैं।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव थाना बरसठी, निरीक्षक अपराध श्री प्रमोद यादव थाना बरसठी, उनि जितेन्द्र बहादुर सिंह थाना बरसठी, उ.नि. अम्ब्रीश कुमार सिंह थाना बरसठी, हे.का. पवित्र भूषण तिवारी, हे.का. अखिलेश यादव, हे.का. सुरेन्द्र सिंह, का. शेर बहादुर यादव, का. राजबहादुर, का. प्रिन्स मौर्या थाना बरसठी शामिल रहे।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: गोली मारकर हत्या करने वाले 3 नामजद अभियुक्तों को 2 घंटे में किया गया गिरफ्तार 


Aakash Foundation  NOW IN JAUNPUR   Visit Us  3rd Floor, Utsav Motel, Near Wazidpur Tiraha, Jaunpur-222002  Naya Sabera Network
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें