Jaunpur News: गोली मारकर हत्या करने वाले 3 नामजद अभियुक्तों को 2 घंटे में किया गया गिरफ्तार
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। थाना तेजीबाजार पुलिस टीम द्वारा गोली मारकर हत्या करने वाले 3 नामजद अभियुक्तों को घटना के 2 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया गया। बता दें कि थाना तेजीबाजार पर सूचना प्राप्त हुई कि बरईपार सिकरारा मेनरोड पर ग्राम सकरदेल्हा पाइप फैक्ट्री के पास में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सूचना पर मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी सदर मय पुलिस टीम, थाना तेजीबाजार पुलिस टीम एवं अन्य टीमें पहुंची, शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने पर मृतक की पहचान सरोज पाठक पुत्र दयाशंकर पाठक निवासी हरिगांव थाना सिकरारा (जो बरईपार में गैरेज में काम करते थे, काम करके घर लौट रहे थे) के रूप में हुई। मृतक के परिजनों को सूचना दी गई। मृतक के पुत्र अजीत पाठक की तहरीर पर मामला दर्ज कर मुखबिर की सूचना पर नामजद तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों में घनश्याम पाठक पुत्र जयराम पाठक, अदीप पाठक पुत्र धनश्याम पाठक, नागेन्द्र पाठक पुत्र आशाराम पाठक सभी निवासी हरिगांव थाना सिकरारा शामिल हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में उनि दिव्य प्रकाश सिंह समेत थाना तेजीबाजार की पुलिस टीम शामिल रही।
यह भी पढ़ें | Mumbai News: सड़कों की दुरुस्ती को लेकर अमित दुबे ने की आयुक्त से मुलाकात
![]() |
विज्ञापन |