Jaunpur News: शौर्य ने टूर्नामेंट में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन, हासिल किया सिल्वर मेडल

CBSE ईस्ट ज़ोन ताइक्वांडो चैम्पियनशिप 2025–26

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। CBSE द्वारा आयोजित ईस्ट ज़ोन ताइक्वांडो चैम्पियनशिप 2025–26 का चार दिवसीय भव्य टूर्नामेंट नानक पब्लिक स्कूल, हरबसपुर, फूलपुर में संपन्न हुआ। यह प्रतियोगिता 20 से 23 जुलाई तक चली, जिसमें उत्तर प्रदेश ईस्ट, बिहार एवं झारखंड क्षेत्र के 210 CBSE मान्यता प्राप्त स्कूलों के लगभग 2200 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में नानक पब्लिक स्कूल के छात्र शौर्य शागर राय, पुत्र श्री शैलेश बिहारी राय, निवासी जगदीशपट्टी, लाइनबाज़ार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल हासिल किया और आगामी CBSE नेशनल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप के लिए चयनित हुए। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: डीएम-एसपी ने आरओ-एआरओ परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण 

विद्यालय परिवार में शौर्य की इस उपलब्धि से उत्साह और गर्व का माहौल है। उन्हें विद्यालय की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन सरदार मनमोहन सिंह, मैनेजर श्रीमती देवेंद्र कौर, कोऑर्डिनेटर श्री प्रभुजोत सिंह, शारीरिक शिक्षक अनुपम श्रीवास्तव एवं वाइस प्रिंसिपल श्रीमती नीलम मिश्रा सहित समस्त अध्यापकगण, छात्रगण एवं प्रबंधन समिति उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के माध्यम से जनपद में खेल के प्रति जागरूकता और उत्साह का संचार हुआ है।

9thAnniversary: पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुभाष सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें