Jaunpur News: किसी भी कीमत पर संचालित नही हो पायेंगे बिना मान्यता के विद्यालय: अजीत सिंह

Jaunpur News: Schools without recognition will not be able to operate at any cost: Ajit Singh

बिना मान्यता के विद्यालयों पर बीइओ की सख्ती, जिला प्रशासन द्वारा तत्काल बंद कराने के निर्देश पर नोडल संकुल व एआरपी की ली बैठक

नया सवेरा नेटवर्क

सिकरारा, जौनपुर। जनपद में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़, अनुशासित एवं गुणवत्तापरक बनाए रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र के निर्देश पर आज बीइओ अजीत कुमार सिंह ने सिकरारा ब्लाक के समस्त नोडल संकुल और एआरपी की बैठक ली। उन्होंने कहा कि आप लोग अपने अपने न्याय पंचायत के बिना मान्यता के संचालित व ऐसे विद्यालय जिनकी मान्यता केवल प्राइमरी तक है और वे उच्च कक्षाएं संचालित कर रहे है ऐसे विद्यालयों को अविलंब चिह्नित करके सूचित करिए जिससे उनके खिलाफ कठोरतम आवश्यक कार्यवाही की जा सके। ऐसे किसी भी विद्यालय को अब संचालित नही होने दिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: पुलिस से मुठभेड़ में 25 हजार का इनामिया अंतर जनपदीय पशु तस्कर गिरफ्तार 

यदि किसी स्थान पर अमान्य विद्यालय पाया जाता है तो उनके विरुद्ध कठोर पुलिस कारवाई के साथ जुर्माना भी लगाया जाएगा। बीइओ ने बताया कि चिन्हित विद्यालयों की सूची जिलाधिकारी द्वारा गठित समिति के अध्यक्ष-उपजिलाधिकारी (एसडीएम)-को तात्कालिक रूप से प्रेषित की जाएगी, जिससे नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जा सके।

उन्होंने बताया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने यह निर्देश शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने, छात्र-छात्राओं के भविष्य की रक्षा तथा अभिभावकों को भ्रामक संस्थानों से बचाने के उद्देश्य से जारी किया है। बीएसए ने कहा है कि बिना मान्यता के विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में गंभीर अनियमितता हैं, जिन पर अब किसी भी प्रकार की ढिलाई स्वीकार नहीं की जाएगी।

*🚀🚀 प्रवेश प्रारम्भ /सत्र: 2025-26 🚀🚀  श्रीचन्द जी महाविद्यालय पिलखिनी, गौराबादशाहपुर, जौनपुर  ▪️  (सम्बद्ध-वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर)  ☎️ सम्पर्क सूत्र- 8299102292, 6387205662, 8707736153, 9161672000, 8957741376   📚 संचालित कोर्स- बी.एड. सीट-100 | बी.ए. |  एम.ए. | बी.बी.ए.  | बी.सी.ए.   सुविधाएं- * छात्र/छात्राओं के लिए छात्रावास  * छात्राओं के लिए कामन रूम  * छात्र/छात्राओं के लिए खेल का मैदान  * कम्प्यूटर कक्ष की व्यवस्था   संस्थापक/प्रबन्धक: . रवीन्द्र प्रताप सिंह | 📲 9415207158*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें