Jaunpur News: लुप्त पीली नदी का जीर्णोद्धार सराहनीय

उत्तर प्रदेश विधान परिषद की विशेषाधिकार समिति की बैठक में डीएम जौनपुर सम्मानित 

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की विशेषाधिकार समिति की बैठक डॉ जयपाल सिंह के सभापतित्व में सर्किट हाउस सभागार वाराणसी में हुई। समिति द्वारा कुल 17 विभिन्न प्रश्नों पर वाराणसी मंडल के सभी जिलों के अधिकारियों से जानकारियां ली गयी तथा समुचित दिशा-निर्देश भी दिये गये। 

जौनपुर में पीली नदी के जीर्णोद्धार के लिये जिलाधिकारी जौनपुर डा दिनेश चन्द्र की मुक्त कंठ प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी जौनपुर ने समिति को अवगत कराया कि जनपद में पीली नदी का जीर्णोद्वार जनसहभागिता के साथ युद्वस्तर पर किया जा रहा है जो कि विलुप्त होने के कगार पर थी। नदी के किनारे पर वृहद रूप से पौधरोपण तथा एक प्राचीन मदिंर का जीर्णोद्वार भी किया जा रहा है।

समिति द्वारा पीडब्लूडी, समाज कल्याण विभाग, दिव्यांगजन कल्याण विभाग, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों से सूचनाएं मांगी गई।  सरकार द्वारा विद्युतीकरण का इस वित्तीय वर्ष में लक्ष्य क्या निर्धारित किया गया है, लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति, किसानों को सिंचाई हेतु राजकीय नलकूपों के कनेक्शन दिये जाने आदि की प्रगति की भी समीक्षा की गयी।   सिंचाई विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाएं, राजकीय नलकूप की वर्तमान स्थिति तथा उनके संचालन,नहरों की सिल्ट सफाई की रिपोर्ट समिति को उपलब्ध कराने को कहा गया। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: गैस और पानी की पाइप फटने से हड़कंप

लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों को गड्ढामुक्त करने के सम्बन्ध में बचे मार्गों को अविलंब गड्ढा मुक्त करने को कहा गया। आबकारी राजस्व व लाइसेंस शुल्क के बकाये की वसूली तथा अबैध शराब की बिक्री पर लगातार कार्रवाई करने को कहा गया। जनपद में बाल संरक्षण गृह एवं महिला सुधार गृहों की विगत दो वर्षों की भी समीक्षा की गयी। पुलिस विभाग के अधिकारियों से मंडल के सभी जनपदों में कानून व्यवस्था की भी समीक्षा की गयी। 

बैठक में विधान परिषद सदस्य रामतीर्थ सिंघल, रमा निरंजन, आशुतोष सिन्हा, पूर्व विधान परिषद सदस्य चेतनारायण सिंह, प्रमुख सचिव विधान परिषद डॉ राजेश सिंह के अलावा जिलाधिकारी वाराणसी सत्येंद्र कुमार, जिलाधिकारी जौनपुर डॉ दिनेश चंद्र, जिलाधिकारी गाजीपुर अविनाश कुमार, जिलाधिकारी चंदौली चंद्र मोहन गर्ग समेत चारों जिले के पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Admission Open 2025-26   रामअधार सिंह महाविद्यालय   सम्बद्ध - वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर (कालेज कोड-800)   🏫 बी.एस-सी. एजी. कृषि संकाय | बी.एस-सी. मैथ/वायो | बी.कॉम. वाजिज्य संकाय | बी.ए. कला संकाय  &  R.A.S. COLLEGE OF PHARMACY  सेहमलपुर, जलालपुर, जौनपुर   COURSE OFFERED   D. Pharm | B. Pharm     डॉ. शैलेंद्र विक्रम सिंह, प्रबंधक राम आधार सिंह महाविद्यालय एवं आरएएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी सेहमलपुर, जलालपुर-जौनपुर  ☎️ Contact : 9198941554, 9839866999, 8707083686, 9984807807
Ads



नया सबेरा का चैनल JOIN करें