Jaunpur News: शांति भंग के आरोप में 23 जने गिरफ्तार
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जनपद की कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद के थानों द्वारा कार्यवाही करते हुए कुल 23 व्यक्तियों को शांति भंग में गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया। थानावार विवरण निम्न है-
1.थाना गौराबादशाहपुर पुलिस टीम द्वारा 10 व्यक्तियों को शांति भंग में गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया-
थाना गौराबादशाहपुर पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था के दृष्टिगत कुल 10 व्यक्तियों 1.गोविन्द निषाद पुत्र स्व0 बिरवल 2.मनोज पुत्र स्व0 विरबल 3. अरविन्द पुत्र स्व0 बीरबल निवासीगण नैपुरा थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर 4. सौरभ यादव पुत्र स्वतंत्र यादव 5. हेमन्त यादव पुत्र अर्जुन यादव 6. अरुण यादव पुत्र मदन यादव 7.मनोज यादव पुत्र रामनरायण यादव निवासीगण सलोनी महिमापुर थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर 8.धर्मराज पुत्र स्व0 सिरवन्ता 9. दिनेश पुत्र राजवन्ता निवासीगण रामपुर बैरिया थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर 10.भानू पुत्र स्व0 रामबचन निवासी कुरेथू थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर को शांति व्यवस्था के दृष्टिगत अन्तर्गत धारा 170 BNSS में हिरासत पुलिस में लेकर चालान संबंधित मा0 न्यायालय किया गया ।
2.थाना शाहगंज पुलिस टीम द्वारा 02 व्यक्तियों को शांति भंग में गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया-
थाना शाहगंज पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था के दृष्टिगत कुल 02 व्यक्तियो 1.अतुल रंजन पुत्र कैलाश प्रकाश यादव निवासी सुरिस(बरदहिया बाजार )थाना शाहगंज जौनपुर 2.सुभाष पाण्डेय पुत्र प्रेमनारायण पाण्डेय निवासी राजापुर सहावे थाना शाहगंज जौनपुर को शांति व्यवस्था के दृष्टिगत अन्तर्गत धारा-170 BNSS में हिरासत पुलिस में लेकर चालान संबंधित मा0 न्यायालय किया गया ।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: श्रावण मास को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत चेकिंग अभियान
3.थाना सरपतहां पुलिस टीम द्वारा 05 व्यक्तियों को शांति भंग में गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया-
थाना सरपतहां पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था के दृष्टिगत कुल 05 व्यक्तियो 1.दिनेश मौर्य पुत्र रामपाल मौर्य निवासी डीह अशफाबाद थाना सरपतहाँ जनपद जौनपुर 2.सुर्यभान मौर्य पुत्र स्व0 रामपात मौर्य निवासी डीहअशफाबाद थाना सरपतहाँ जनपद जौनपुर 3.राहुल कुमार गुप्ता पुत्र सिद्दू गुप्ता निवासी गैरवाह नज्जोपुर थाना सरपतहाँ जनपद जौनपुर 4.मिठाईलाल यादव पुत्र स्व0 हरिलाल निवासी गैरवाह रकबा थाना सरपतहाँ जनपद जौनपुर 5.अभिषेक तिवारी पुत्र ओमप्रकाश तिवारी निवासी चौबहा थाना सरपतहाँ जनपद जौनपुर को शांति व्यवस्था के दृष्टिगत अन्तर्गत धारा-170 BNSS में हिरासत पुलिस में लेकर चालान संबंधित मा0 न्यायालय किया गया।
4.थाना नेवढ़िया पुलिस टीम द्वारा 05 व्यक्तियों को शांति भंग में गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया-
थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था के दृष्टिगत कुल 05 व्यक्तियो 1.सत्यम यादव पुत्र शिवशंकर यादव 2. जटाशंकर यादव पुत्र स्व0 रामकरन यादव 3.रमाशंकर यादव पुत्र स्व0 रामकरन यादव 4.अनिल कुमार यादव पुत्र दयाशंकर यादव 5. दयाशंकर यादव पुत्र स्व0 रामकरन यादव निवासीगण ग्राम बेनीपुर थाना नेवढ़िया जौनपुर को शांति व्यवस्था के दृष्टिगत अन्तर्गत धारा-170 BNSS में हिरासत पुलिस में लेकर चालान संबंधित मा0 न्यायालय किया गया।
5.थाना खेतासराय पुलिस टीम द्वारा 01 व्यक्ति को शांति भंग में गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया-
थाना खेतासराय पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था के दृष्टिगत कुल 01 व्यक्ति 1.अच्छेलाल बिन्द पुत्र रामचन्दर बिन्द निवासी ग्राम मानीकला थाना खेतासराय जिला जौनपुर को शांति व्यवस्था के दृष्टिगत अन्तर्गत धारा-170 BNSS में हिरासत पुलिस में लेकर चालान संबंधित मा0 न्यायालय किया गया।
![]() |
विज्ञापन |