Jaunpur News: समाज में बदलाव लाने का काम कर रहा है परिवर्तन फाउंडेशन: असलम शेख

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। परिवर्तन फाउंडेशन जरूरतमंद विद्यार्थियों को नोटबुक वितरण तथा अनुदान राशि वितरण कार्यक्रम के जरिए तथा समाज की विभिन्न विभूतियों को सम्मानित करने के कार्यों के माध्यम से समाज में एक अप्रतिम बदलाव लाने का कार्यक्रम कर रहा है, जिसके लिए मैं संस्था प्रमुख राजकिशोर तिवारी को बधाई देता हूं क्योंकि परिवर्तन फाउंडेशन का यह कार्यक्रम सभी के लिए है। इसमें भाषा, धर्म व जाति का कोई बंधन नहीं है। इसके साथ ही मेरा यह भी कहना है कि सभी लोग पढ़ें और आगे बढ़ें।" यह उद्गार स्थानीय विधायक असलम शेख ने शनिवार को मलाड पश्चिम के मालवणी म्युनिसिपल स्कूल में संपन्न हुए एक कार्यक्रम में व्यक्त किया। विधायक शेख ने आगे कहा कि, "सभी भाषाओं के प्रति हमारा स्नेह संबंध होना चाहिए महाराष्ट्र में मराठी, हिंदी और अंग्रेजी का ज्ञान होना जरूरी है। यहां पर उपस्थित बच्चों व मान्यवरों से मेरा यह भी कहना है कि हम सबको नशे के दानव को भी खत्म करना है क्योंकि यह आज के समाज की सबसे बड़ी बुराई है।" मंच पर विराजमान सुविख्यात उद्घोषक और कार्यक्रम के अध्यक्ष आनंद सिंह, हास्य कवि सुरेश मिश्र, वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार सिंह, आरटीआई एक्टिविस्ट व अग्निशिला के संपादक अनिल गलगली, एड सिद्धार्थ साटम (मुंबई हाई कोर्ट), पूर्व नगरसेविका कमर जहां सिद्दीकी, पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव, समन्वय संकल्प के अध्यक्ष अनिरुद्ध पांडेय, पुलिस अधिकारी शैलेंद्र नगरकर, डॉ नितिन पवार, डॉ बृजेश पांडेय, डॉ रवि पांडेय, युवा नेता हैदर असलम शेख की उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के बच्चों के बच्चों द्वारा सुस्वागतम गीत, नृत्य व शिक्षा का महत्व पर एक लघु नाटक से हुई। इसके साथ श्रीमती सुनीता प्रजापति तथा पत्रकार शिवा देवनाथ को श्रद्धांजलि दी गई।

यह भी पढ़ें | 9thAnniversary,: Hotel Narendra Unit Of Mirch Masala डायरेक्टर डॉ. अजय सिंह की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 9वीं वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं

संस्था की गतिविधियां वैष्णवी पाटिल ने प्रस्तुत की। फाउंडेशन के अध्यक्ष राज किशोर तिवारी, बीना तिवारी, रामकिशोर तिवारी, अक्षय सावंत, संस्कृति यादव ने अतिथियों के साथ पत्रकार विकास संघ के अध्यक्ष आनंद मिश्र, श्रेष्ठ भारत के पत्रकार सुनील सिंह, धर्मेंद्र पांडेय, लेखक संजय सिंह निर्जल, सद्वार्ता के संपादक अभय मिश्र, मुंबई वार्ता के संपादक शिरीष उपाध्याय, पत्रकारगण सत्य प्रकाश तिवारी, मुरारी सिंह, जटाशंकर सिंह, यशोभूमि के पत्रकार अजय सिंह, रौनक तिवारी, कविता साहनी, सत्य प्रकाश सोनी, अष्टा नंद पांडेय, खुशी नायक, रविंद्र नायक, गऊ भारत भारती के प्रधान संपादक संजय अमान, डिवाइन प्रोविडेंट हाई स्कूल एंड जूनियर कॉलेज के ट्रस्टी अजय पांडेय, प्रिंसिपल अशोक कुमार दुबे, समाजसेवी नाथू सिंह, समाजसेविका बीना सिंह ठाकुर, समाजसेवी राकेश वर्मा का सम्मान किया। 

इस अवसर पर मुंबई मित्र और वृत्त मित्र के समूह संपादक तथा धड़क कामगार यूनियन महासंघ के संस्थापक महासचिव अभिजीत राणे को समाज रत्न सम्मान, मलाड पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय कुमार हासन्ना पन्हाले को सेवा रत्न सम्मान, बॉक्सिंग रिंग की चमकती प्रतिभा कुमारी सिमरन वर्मा को खेल रत्न सम्मान, नवभारत हिंदी दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार भगवती मिश्र को पत्रकारिता रत्न सम्मान तथा यूनाइटेड मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के संस्थापक व निदेशक डॉ प्रमोद करंजकर को चिकित्सा रत्न सम्मान से सम्मानित करने के साथ 12वीं की छात्रा अदिति शिवकुमार निर्मल, 9वीं की छात्राओं- कशिश साहनी व प्रांसी दिनेश दुबे तथा बीकॉम में पढ़ रही प्रीति रमेश महिदा  को परिवर्तन फाउंडेशन की ओर से अनुदान राशि प्रदान की गई। 

मालवणी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शैलेंद्र नगरकर ने अपने वक्तव्य में कहा कि परिवर्तन फाउंडेशन समाज में बेहतर कार्य कर रहा है। फाउंडेशन को अब नशा मुक्त समाज की दिशा में भी काम करना चाहिए। विभिन्न स्कूलों के 300 से ज्यादा बच्चों को 5 नोटबुक्स का एक सेट तथा पेन वितरण कार्यक्रम छात्रों को पुलकित कर गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार व फाउंडेशन के मुख्य सलाहकार राजेश विक्रांत ने किया। आभार पत्रकार जय शंकर तिवारी ने व्यक्त किया।

9thAnniversary: LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें