Jaunpur News: चोरी की बाइक व मोबाइल के साथ एक गिरफ्तार

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। सरपतहां पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना के आधार पर अभियुक्त अक्षत सिंह S/O सत्य प्रकाश सिंह R/O भिखनापुर PS सरपतहां जनपद जौनपुर उम्र करीब 19 वर्ष जो दिनाँक 13.06.2025 को वादी के पाही पर से अज्ञात चोरो द्वारा वादी की मोटर साइकिल व मोटर साइकिल के डिग्गी के अन्दर रखी मोबाइल फोन को चोरी कर लेने के सम्बन्ध मे  मु0अ0सं0-150/25 धारा 303 (2)  बी0एन0एस0 पंजीकृत है दिनांक 03.07.2025 को वादी की मोटसाईकिल अभियुक्त बेंचने के लिए जा रहा था, कि भगासा सुईथाकला मार्ग छोटी नहर पुलिया  के पास से गिरफ्तार कर चोरी गयी मोटरसाईकिल बरामद कर धारा 317(2) बी.एन.एस. की बढोत्तरी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्यायालय किया गया।

S S PUBLIC SCHOOL | (10+2 Affiliated to the C.B.S.E. New Delhi) | Affiliation No.: 2132085 | Contact Us On: 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003  | Naya Savera Network
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें