Jaunpur News: नवमनोनीत प्रदेश सचिव समाजवादी महिला सभा उषा जायसवाल का हुआ जोरदार स्वागत

Jaunpur News: Newly appointed state secretary of Samajwadi Mahila Sabha Usha Jaiswal was given a warm welcome

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। समाजवादी पार्टी सदर विधानसभा द्वारा गुलाबी देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिद्धिकपुर में नवमनोनीत प्रदेश सचिव महिला सभा उषा जायसवाल का स्वागत समारोह आयोजित हुआ जिसमें पूर्व विधायक अरशद खान की अगुवाई में सदर विधानसभा के अध्यक्ष वीरेंद्र यादव की अध्यक्षता में पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक अरशद खान ने कहा कि निश्चित रूप से प्रदेश सचिव के रूप में उषा जायसवाल के मनोनीत होने से पार्टी का महिलाओं में पैठ और बढ़ेगी। विधानसभा प्रभारी सुशील दुबे ने कहा कि महिलाओं की सहभागिता पार्टी के अंदर और बढ़ानी चाहिए ताकि हम परिवार के अंदर तक अपने मतदाताओं की संख्या बढ़ा सके। वहीं जिला महासचिव आरिफ हबीब ने कहा कि हमारी बहन उषा जायसवाल को चुनाव लड़ने का अनुभव है जिससे उनके अनुभव पार्टी के काम आएंगे। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: श्रेयस्कर अध्यक्ष व कमलेश मिश्रा बने मंत्री

नवमनोनीत प्रदेश सचिव उषा जायसवाल कहा कि पार्टी की रीतियों, नीतियों को महिलाओं के माध्यम से हर परिवार तक पहुंचाने का कार्य करूंगी और सरकार की गलत नीतियों का विरोध पार्टी के निर्देशानुसार करती रहूंगी। पार्टी जो भी आदेश देगी उसका अक्षरश: पालन करते हुए पार्टी के उम्मीदों पर खरा उतरने का कार्य करूंगी। इस मौके पर पूर्व जिला महासचिव हिसामुद्दीन शाह, छात्रसभा के जिलाध्यक्ष दिलीप प्रजापति, दशरथ यादव, चंद्रशेखर यादव, रमेश बिंद, मतभारत बिन्द, जितेंद्र यादव, पिंटू, मंजय कनौजिया, सुशील यादव, पूनम यादव, सोनी सेठ, सोनी यादव, विजय यादव, रवि यादव, शाहिद सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विधानसभा सचिव रामकेश बिन्द ने किया।

Admission Open Kamla Nehru English School Karmahi (Near Sevainala Bazaar) Jaunpur Naya Savera Network
Ads



नया सबेरा का चैनल JOIN करें