Jaunpur News: लापता युवक का नदी में उतराया मिला शव
मृतक परिजनों में मचा कोहराम
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। रहस्यमय ढंग से लापता एक युवक का शव तीसरे दिन उदयचंदपुर गोमती घाट के पास नदी में उतराया मिला। बताते हैं कि ग्राम सिहौली दलित बस्ती निवासी रामसूरत राम का 20 वर्षीय पुत्र अतुल कुमार गत 17 जुलाई को सुबह रहस्यमय ढंग से लापता हो गया था।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: ट्रांसफार्मर जले 10 दिन बीते, बदलने में देरी पर ग्रामीणों में आक्रोश
जब देर शाम तक घर वापस नहीं लौटा तो काफी खोजबीन करने के बाद परिजन द्वारा युवक के लापता होने की गुमशुदुगी की सूचना केराकत कोतवाली में दर्ज कराया दिया गया। लापता युवक अतुल कुमार का तीसरे दिन शुक्रवार को 2 बजे दिन में गोमती नदी में उदयचंदपुर घाट के पास शव उतराया मिला। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक परिजनों में अतुल कुमार का शव मिलने की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया।
![]() |
विज्ञापन |