Jaunpur News: मनबढ़ों ने कुल्हाड़ी से की हत्या
नया सवेरा नेटवर्क
मुफ्तीगंज, जौनपुर। केराकत कोतवाली के पसेवा गांव के चौहान बस्ती में बुधवार की दोपहर करीब दो बजे अपनी बहन को परेशान करने वाले युवक को पूछताछ करना और मना करना युवती के भाई को महंगा पड़ गया। नाराज मनबढ़ों ने युवती के भाई को कुल्हाड़ी मार दी। घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा था जहां रास्ते में घायल ने दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस पूछताछ में जुटी है।
बताते हैं कि केराकत कोतवाली के पसेवा के चौहान बस्ती का रहने वाले 21 वर्षीय शमशेर चौहान मुम्बई में रहते थे। धान की खेती करने के लिए वह इसी माह घर आये थे। मृतका की बहन का आरोप है कि पड़ोस के गांव का एक व्यक्ति आये दिन उसकी बहन को आते जाते परेशान करता था। इस बात की जानकारी जब मृतक शमशेर को हुई तो उसने परेशान कर रहे युवक शिवम सिंह को मना किया और दोबारा न करने की चेतावनी दी।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: खंड शिक्षा अधिकारी ने अमान्य विद्यालय पर लगाया ताला
मृतक का भाई सूरज चौहान गांव के सरकारी ट्यूबेल पर पाइप डालने का कार्य कर रहा था। तभी चार लोग वहां पहुंचे और सूरज की पिटाई शुरू कर दी। जब इस बात की जानकारी शमशेर को हुई तो वह भागता हुआ भाई को बचाने जा रहा था। जैसे ही गांव के गोदाम के पास पहुंचा तभी मनबढ़ों ने शमशेर को कुल्हाड़ी मार दी और चाकूओं से हमला कर दिया, जिसे इलाज के लिए स्थानीय लोग अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।