Jaunpur News: अमान्य विद्यालयों के विरूद्ध अभियान जारी, विद्यालयों पर जड़ा ताला

नया सवेरा नेटवर्क

सुजानगंज, जौनपुर। खंड शिक्षा अधिकारी सुजानगंज डॉ. किरन पाण्डेय ने बुधवार को अमान्य विद्यालयों को बंद कराने के लिए अभियान के अंतर्गत सर्वप्रथम मदरसा हबीबिया नूरिया विद्यालय पहुंचकर विद्यालय का निरीक्षण किया। मदरसे में कक्षा 1 से 5 तक की मान्यता थी, लेकिन अभिलेखीय त्रुटियों को सही करने एवं प्रबंधक को सख्त हिदायत दी कि बिना मान्यता के ऊपर की कक्षाओं का संचालन न करें। राजाराम हीरावती देवी विद्यालय का निरीक्षण किया गया। विद्यालय के प्रबंधक को सख्त हिदायत दी कि अभिलेखीय त्रुटियों को पूर्ण करें एवं बिना मान्यता के ऊपर की कक्षाओं का संचालन न करें। पूर्ण रूप से अमान्य विद्यालय न्यू होली डिवाइन स्कूल मुस्तफाबाद के विद्यालय का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर प्रबंधक एवं प्रधानाध्यापक मौजूद नहीं थे।

विद्यालय के स्टॉफ के समाने बच्चों की छुट्टी कराकर अभिभावकों को अवगत कराया गया कि अपने बच्चों का नामांकन किसी परिषदीय विद्यालय या मान्यता प्राप्त विद्यालय में नामांकन कराए। विद्यालय में ताला लगाकर नोटिस चस्पा की गई एवं सख्त हिदायत दी गई कि बगैर मान्यता के संचालन न किये जाए, यदि पुनः संचालन किया जाता है तो प्राथमिकी दर्ज कराते हुए जुर्माना वसूला जाएगा। गंगा प्रसाद जूनियर स्कूल खरारी का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मान्यता 6 से 8 तक होने के बावजूद एलकेजी से कक्षा 5 तक अवैध तरीके से विद्यालय का संचालन पाया गया। गंगा प्रसाद प्राथमिक विद्यालय में नोटिस चस्पा करके बंद कराया गया एवं खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सुजानगंज में संचालित समस्त गैर मान्यता वाले विद्यालयों में कार्रवाई निश्चित तौर पर की जाएगी। टीम में कार्यालय सहायक शेखर मिश्र व दिनेश चौबे शामिल रहें।

Admission Open 2025-26: ANJU GILL ACADEMY | Katghara, Sadar, Jaunpur  | Naya Sabera Network
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें