Jaunpur News: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत


नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के चौकीपुर चौकियां में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। एक वर्ष पहले मृतक रागिनी सोनकर की शादी लाइन बाजार थाना क्षेत्र के चौकीपुर 26 वर्षीय मुकेश सोनकर से हुई थी। विवाहिता के मायके पक्ष के लोगों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुची तो विवाहिता का शव उसके कमरे के सामने पड़ा मिला। बताते हैं कि मंगलवार को भोर में रागिनी सोनकर के मायके पक्ष के लोगों ने लाइन बाजार थाने पर सूचना दिया कि उसकी पुत्री रागिनी का फोन कॉल कट कर दिया जा रहा है। खेतासराय थाना क्षेत्र के मानी कला के मायके पक्ष ने किसी अनहोनी की आशंका जताई जिस पर स्थानीय चौकी पुलिस मुकेश सोनकर के घर पहुंच गए।

पुलिस ने देखा तो विवाहिता 24 वर्षीय रागिनी सोनकर का शव उसके कमरे में पड़ा हुआ था। विवाहिता के गले मे निशान बना हुआ मिला। विवाहिता की सास और अन्य सदस्य फरार हो गए थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बाबत पूछे जाने पर थाना प्रभारी लाइन बाजार सतीश सिंह ने बताया कि मृतक रागिनी सोनकर के पिता मोहन सोनकर द्वारा तहरीर दी गई है। मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

9thAnniversary: श्री कृष्णा न्यूरो मानसिक रोग चिकित्सालय के डा. हरिनाथ यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें