Jaunpur News: हर घर में एक दीप जलेगा, हर बच्चा स्कूल चलेगा...
नया सवेरा नेटवर्क
जलालपुर, जौनपुर। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने सोमवार को जलालपुर ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय ओइना में ब्लॉक स्तरीय स्कूल चलो अभियान रैली, नामांकन मेला का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। विद्यालय में नामांकन के साथ पौधारोपण व स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया। रैली में बच्चे स्कूल चलो अभियान सम्बन्धी नारों-स्लोगन की तख्ती-बैनर लिए चल रहे थे। बच्चों ने रैली के दौरान हर घर में एक दीप जलेगा, हर बच्चा स्कूल चलेगा। हम बच्चों का नारा है, शिक्षा अधिकार हमारा है। आधी रोटी खाएंगे, स्कूल जरूर जाएंगे जैसे नारों से ग्रामीणों को जागरूक किया।
आयोजक/बीईओ जलालपुर राजेश सिंह को निपुण असेसमेंट में प्रदेश में शीर्ष स्थान लाने पर प्रशस्ति पत्र का स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। कंपोजिट विद्यालय ओइना के प्रधानाध्यापक व नोडल संकुल शोभनाथ यादव ने सभी का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि इन अभियानों के माध्यम से छात्रों को न केवल शिक्षा और स्वच्छता के महत्व को समझने में मदद मिलती है, बल्कि वे एक बेहतर और स्वस्थ जीवन जीने के लिए भी प्रेरित होते हैं।