Jaunpur News: सरकारी अस्पताल पर नहीं रुक रहा दवा के नाम पर अवैध वसूली
नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर। शासन लाख दावे कर रहा हो, प्रशासन में बैठे अधिकारी भले ही उसकी हां में हां मिला रहे हों। लेकिन धरातल पर सरकारी अस्पतालों मरीजों के शोषण से पीछे नहीं हट रहे हैं। बाहरी दवा के नाम पर उनसे अवैध वसूली बदस्तूर जारी है। बुधवार को पत्नी की डिलीवरी कराने आये पति से बाहर से दवा लाने के नाम पर नर्स द्वारा पांच हजार रुपए ऐंठ लिए गए। पीड़ित ने नर्स के खिलाफ थाने में तहरीर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मरहट गांव निवासी रिंकू गौतम की पत्नी को डिलिवरी होना था। वह पत्नी को सुबह सीएससी खुटहन में लाकर भर्ती कर दिया। उसका आरोप है कि चिकित्सक के द्वारा बताया गया कि कुछ आवश्यक दवाएं अस्पताल में उपलब्ध नहीं है।जिसे बाहर से मंगवाया जायेगा। इसके लिए पांच हजार रुपए जमा करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें | विश्व अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस: न्याय, जवाबदेही और मानव अधिकारों के प्रति वैश्विक प्रतिबद्धता का प्रतीक है
दवा नहीं मिली तो पेशेंट के साथ कुछ भी हो सकता है। जिससे घबराकर रिंकू ने पांच हजार जमा कर दिया। उसका आरोप है कि पैसे उससे लेने के बाद भी बाहर से कोई भी दवा नहीं मंगाई गई। न ही उसे पर्चा दिखाया गया। सभी दवाएं अस्पताल की लगाई गई। बावजूद उससे पांच हजार रुपए अवैध रूप से ऐंठ लिए गए। प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच की जा रही है। वहीं सीएससी अधीक्षक डाक्टर आरिफ खान ने बताया कि मामला मेरी संज्ञान में नहीं है। दोष सही पाया गया तो आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
![]() |
विज्ञापन |