Jaunpur News: हवन-यज्ञ करके प्रथम दिवस पर पाठन पाठन का हुआ शुभारंभ

Jaunpur News: On the first day, the reading was started by performing a havan-yagya

शैक्षणिक उन्नयन के लिए नियमित विद्यालय आयें बच्चे: खंड शिक्षा अधिकारी

अभिभावकों को विद्यालय की गतिविधियों की ओर आकर्षित करें शिक्षक: राजेश वैश्य 

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। स्कूल चलो अभियान के तहत आज खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार वैश्य के दिशा-निर्देशन में जूनियर हाईस्कूल कबिरुद्दीनपुर में बच्चों और अभिभावकों के द्वारा विद्यालय खुलने के प्रथम दिवस पर मां सरस्वती जी का पूजन करते हुए हवन-यज्ञ किया गया। 
Jaunpur News: On the first day, the reading was started by performing a havan-yagya

अभिभावकों और बच्चों से संवाद करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा बताया गया कि शैक्षणिक उन्नयन के लिए यह अति आवश्यक है की बच्चे प्रत्येक स्थिति में विद्यालय नियमित आयें। विद्यालय के शिक्षकों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा की विद्यालय की सभी गतिविधियों को अभिभावकों तक पहुंचाकर उन्हें संतुष्ट करनें की सभी संभव प्रयास करनी चाहिए जिससे विद्यालय के प्रति अभिभावकों का विश्वास बढ़ाया जा सके। 
Jaunpur News: On the first day, the reading was started by performing a havan-yagya

दैनिक गतिविधियों के तहत प्रार्थना स्थल पर बच्चों को आसन, ध्यान और प्राणायामों का अभ्यास प्रधानाध्यापक अचल हरीमूर्ति के द्वारा कराते हुए उनसे मनोदैहिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले लाभों को भी बताया गया। शिक्षक महेंद्र यादव के द्वारा सभी आगंतुकों का हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन करते हुए सभी अभिभावकों को नियमित बच्चों को भेजनें के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अचल हरीमूर्ति, महेन्द्र कुमार यादव, पद्माकर राय, आनन्द कुमार सिंह और गोमती सहित अनेकों अभिभावकों की उपस्थिति रही।

Jaunpur News: On the first day, the reading was started by performing a havan-yagya

यह भी पढ़ें | Article: हमारी तो बड़े बड़ों से जान पहचान है


*🚀🚀 प्रवेश प्रारम्भ /सत्र: 2025-26 🚀🚀  श्रीचन्द जी महाविद्यालय पिलखिनी, गौराबादशाहपुर, जौनपुर  ▪️  (सम्बद्ध-वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर)  ☎️ सम्पर्क सूत्र- 8299102292, 6387205662, 8707736153, 9161672000, 8957741376   📚 संचालित कोर्स- बी.एड. सीट-100 | बी.ए. |  एम.ए. | बी.बी.ए.  | बी.सी.ए.   सुविधाएं- * छात्र/छात्राओं के लिए छात्रावास  * छात्राओं के लिए कामन रूम  * छात्र/छात्राओं के लिए खेल का मैदान  * कम्प्यूटर कक्ष की व्यवस्था   संस्थापक/प्रबन्धक: . रवीन्द्र प्रताप सिंह | 📲 9415207158*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें