Jaunpur News: ईएएसई मॉड्यूल-जौनपुर में भव्य आयोजन के साथ संपन्न

Jaunpur News: ईएएसई मॉड्यूल-जौनपुर में भव्य आयोजन के साथ संपन्न

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जौनपुर ने एक बार फिर चिकित्सा क्षेत्र में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई। ईएएसई मॉड्यूल का आयोजन द गोल्डन ट्री होटल, कुलहनमऊ में सफलतापूर्वक हुआ। शैक्षणिक कार्यक्रम में देश और प्रदेश के प्रख्यात पेडियेट्रिक न्यूरोलॉजी विशेषज्ञों ने भाग लिया, जिन्होंने इंसेफेलाइटिस (दिमागी बुखार) जैसे गंभीर विषय पर अपने बहुमूल्य विचार और अनुभव साझा किए। इस अवसर पर प्रमुख चिकित्सकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। डॉ. वसंत खलटकर – राष्ट्रीय अध्यक्ष, आईएपी ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में पायेजाने वाले जापानी इंसेफेलाइटिस बीमारी के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। डॉ. अशोक राय – वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ , वाराणसी ने रेबीज के बारे में अध्ययन एवं इलाज के बारे में जानकारी दी। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: कांवरियों का जत्था बाबा धाम रवाना

डॉ. अनुप कुमार अलीगढ़ एवं डॉ. कोनिका बंसल  लखनऊ ने अपने विचार एवं महत्पूर्ण जानकारी साझा की। कार्यक्रम में डॉ. एचपी सिंह पूर्व विधायक विशिष्ट अतिथि ने जौनपुर के पेडियेट्रिक एसोसिएशन को इस कार्यक्रम की सफल आयोजन को सराहा। कार्यक्रम में  एओपी उत्तर प्रदेश के शीर्ष पदाधिकारी डॉ. डीएम गुप्ता – अध्यक्ष, एओपी उत्तर प्रदेश, डॉ. डीके भगवानी – सचिव, एओपी उत्तर प्रदेश, डॉ. राजेन्द्रन श्रीवास्तव – कार्यकारी बोर्ड सदस्य, सीआईएपी यूपी भी मंच पर उपस्थित रहे। आयोजन में वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. विनोद सिंह, डॉ. तेज सिंह, डॉ. अशोक यादव, डॉ. अजीत कपूर, डॉ. अरविन्द सिंह, डॉ. फैज़ अहमद, डॉ. मुकेश शुक्ल, डॉ. जैश सिंह, डॉ. लालजी प्रसाद एवं जनपद की सभी बाल रोग विशेषज्ञ उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सरोज यादव एवं संचालन डॉ. विपुल सिंह, डॉ. गुंजन पटेल एवं डॉ. डीके यादव ने किया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और भविष्य में ऐसे और कार्यक्रमों के आयोजन के संकल्प के साथ हुआ।

Admission Open 2025-26: ANJU GILL ACADEMY | Katghara, Sadar, Jaunpur  | Naya Sabera Network
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें