Jaunpur News: गरीबों की सेवा में समर्पित गुरुक्षेत्र फाउंडेशन का अनूठा अभियान
भूखों को भोजन, बीमारों को इलाज और बच्चों को शिक्षा
नया सवेरा नेटवर्क
इतना ही नहीं, जिन बच्चों के माता-पिता नहीं हैं अथवा अत्यधिक गरीबी के कारण शिक्षा का खर्च वहन करने में असमर्थ हैं, ऐसे बच्चों को फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क शिक्षण सामग्री - किताबें, कॉपियां, पेन और अन्य आवश्यक वस्तुएं - वितरित की जाती हैं।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: ईएएसई मॉड्यूल-जौनपुर में भव्य आयोजन के साथ संपन्न
साथ ही, उनकी संपूर्ण पढ़ाई की जिम्मेदारी भी संस्था द्वारा वहन की जाती है, ताकि कोई बच्चा शिक्षा के अधिकार से वंचित न रह सके। स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में भी गुरुक्षेत्र फाउंडेशन ने उदाहरण प्रस्तुत किया है। जिन मरीजों के पास इलाज के लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध नहीं है, उन्हें संस्था द्वारा संपूर्ण आर्थिक सहायता दी जाती है, ताकि पैसों की कमी किसी के जीवन के आड़े न आ सके।
गुरुक्षेत्र फाउंडेशन की सेवा कमेटी का यह निःस्वार्थ अभियान समाज में करुणा, मानवता और सेवा भाव का सशक्त संदेश दे रहा है। संस्था के कार्यकर्ताओं का मानना है कि - ‘‘भूखे को भोजन, बीमार को दवा और बच्चे को शिक्षा देना ही सच्ची सेवा है।’’ लगातार चार वर्षों से भी अधिक समय से जारी यह सेवा कार्य न केवल जिले में बल्कि समस्त प्रदेश में सराहना का विषय बना हुआ है। फाउंडेशन ने यह सिद्ध कर दिया है कि समाज सेवा केवल शब्दों में नहीं, बल्कि कर्म और समर्पण में झलकती है।