Jaunpur News: गरीबों की सेवा में समर्पित गुरुक्षेत्र फाउंडेशन का अनूठा अभियान

भूखों को भोजन, बीमारों को इलाज और बच्चों को शिक्षा

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। सेवा और परोपकार के क्षेत्र में गुरुक्षेत्र फाउंडेशन की पहल समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है। विगत 4 वर्षों से अधिक समय से फाउंडेशन की सेवा कमेटी द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों - ईंट भट्टों, झुग्गी-झोपड़ियों, मलिन बस्तियों, सड़क किनारे रहने वाले जरूरतमंद राहगीरों, अनाथ बच्चों, बुजुर्गों और बेसहारा लोगों तक निःस्वार्थ सेवा सतत रूप से पहुंचाई जा रही है। गुरुक्षेत्र फाउंडेशन की ओर से प्रतिदिन जिले के अलग-अलग हिस्सों में गरीबों और जरूरतमंदों के बीच फल (मुख्यतः आम और केला) वितरण किया जा रहा है। भूख से पीड़ित लोगों को भोजन कराना और निर्धनों को आर्थिक सहायता प्रदान करना संस्था की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

इतना ही नहीं, जिन बच्चों के माता-पिता नहीं हैं अथवा अत्यधिक गरीबी के कारण शिक्षा का खर्च वहन करने में असमर्थ हैं, ऐसे बच्चों को फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क शिक्षण सामग्री - किताबें, कॉपियां, पेन और अन्य आवश्यक वस्तुएं - वितरित की जाती हैं। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: ईएएसई मॉड्यूल-जौनपुर में भव्य आयोजन के साथ संपन्न

साथ ही, उनकी संपूर्ण पढ़ाई की जिम्मेदारी भी संस्था द्वारा वहन की जाती है, ताकि कोई बच्चा शिक्षा के अधिकार से वंचित न रह सके। स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में भी गुरुक्षेत्र फाउंडेशन ने उदाहरण प्रस्तुत किया है। जिन मरीजों के पास इलाज के लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध नहीं है, उन्हें संस्था द्वारा संपूर्ण आर्थिक सहायता दी जाती है, ताकि पैसों की कमी किसी के जीवन के आड़े न आ सके।

गुरुक्षेत्र फाउंडेशन की सेवा कमेटी का यह निःस्वार्थ अभियान समाज में करुणा, मानवता और सेवा भाव का सशक्त संदेश दे रहा है। संस्था के कार्यकर्ताओं का मानना है कि - ‘‘भूखे को भोजन, बीमार को दवा और बच्चे को शिक्षा देना ही सच्ची सेवा है।’’ लगातार चार वर्षों से भी अधिक समय से जारी यह सेवा कार्य न केवल जिले में बल्कि समस्त प्रदेश में सराहना का विषय बना हुआ है। फाउंडेशन ने यह सिद्ध कर दिया है कि समाज सेवा केवल शब्दों में नहीं, बल्कि कर्म और समर्पण में झलकती है।

Admission Open 2025-26   रामअधार सिंह महाविद्यालय   सम्बद्ध - वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर (कालेज कोड-800)   🏫 बी.एस-सी. एजी. कृषि संकाय | बी.एस-सी. मैथ/वायो | बी.कॉम. वाजिज्य संकाय | बी.ए. कला संकाय  &  R.A.S. COLLEGE OF PHARMACY  सेहमलपुर, जलालपुर, जौनपुर   COURSE OFFERED   D. Pharm | B. Pharm     डॉ. शैलेंद्र विक्रम सिंह, प्रबंधक राम आधार सिंह महाविद्यालय एवं आरएएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी सेहमलपुर, जलालपुर-जौनपुर  ☎️ Contact : 9198941554, 9839866999, 8707083686, 9984807807
विज्ञापन




नया सबेरा का चैनल JOIN करें