Jaunpur News: ट्रेलर-ट्रैक्टर भिड़ंत में चालक की मौत, दो घायल

मृतक की पत्नी और दो वर्षीय बेटी बेसुध, अंबेडकर नगर के थे तीनों युवक

नया सवेरा नेटवर्क

खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा रात करीब 9:30 बजे गुरैनी पेट्रोल पम्प के पास हुआ, जहां सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने ट्रैक्टर में सीधी टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार 28 वर्षीय महेंद्र पुत्र नोहरलाल निवासी अमीनपुरवा, इब्राहिमपुर (थाना जलालपुर, जिला अंबेडकर नगर) के साथ अन्य चिरजो पुत्र मगरु निवासी दराफपुर व राजकुमार पुत्र रामदुलार निवासी भरौली थाना जलालपुर जनपद अंबेडकर नगर रात्रि करीब 09:30 बजे जौनपुर पुलिस लाइन से ईंट उतारकर वापिस अम्बेडकर के लिए लौट रहे थे अभी क्षेत्र के उक्त पेट्रोल पम्प की समीप पहुँचे ही थे कि जौनपुर की तरफ जा रही ट्रेलर से अचानक जोरदार टक्कर हो गया। जिसमें चालक महेंद्र गम्भीर रूप से व ट्रैक्टर पर सवार दो अन्य घायल हो गए। 

यह भी पढ़ें | योगी सरकार की पुलिस ने अपराधियों को किया नेस्तनाबूद, मुठभेड़ में 9 हजार से अधिक अपराधियों को लगी पैर में गोली 

सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने सभी को बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजवाया। जहाँ चिकित्सको ने ट्रैक्टर चालक महेंद्र को मृत्यु घोषित कर दिया। वही अन्य घायलों का उपचार चल रहा है। घटना के बाद ट्रेलर चालक मौका देख ट्रेलर छोड़कर फरार हो गया। 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना भीषण था कि ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए और वह दो टुकड़ों में बंट गया। मलबा सड़क पर फैलने से हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजवाकर यातायात बहाल करवाया। वही घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की दो साल की बेटी और पत्नी का रो-रोकर बुरा हुआ है। थाना प्रभारी रामाश्रय राय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

S S PUBLIC SCHOOL | (10+2 Affiliated to the C.B.S.E. New Delhi) | Affiliation No.: 2132085 | Contact Us On: 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003  | Naya Savera Network
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें