Jaunpur News: बगैर मान्यता के विद्यालयों पर होगी कार्रवाई : बीईओ

नया सवेरा नेटवर्क

सिकरारा,जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र के निर्देश पर  बीइओ अजीत कुमार सिंह ने सिकरारा ब्लाक के समस्त नोडल संकुल और एआरपी की बैठक ली। कहा कि आप लोग अपने अपने न्याय पंचायत के बिना मान्यता के संचालित व ऐसे विद्यालय जिनकी मान्यता केवल प्राइमरी तक है और वे उच्च कक्षाएं संचालित कर रहे है ऐसे विद्यालयों को अविलंब चिह्नित करके सूचित करिए जिससे उनके खिलाफ कठोरतम आवश्यक कार्रवाई की जा सके। ऐसे किसी भी विद्यालय को अब संचालित नही होने दिया जाएगा। यदि किसी स्थान पर अमान्य विद्यालय पाया जाता है तो उनके विरुद्ध कठोर पुलिस कारवाई के साथ जुर्माना भी लगाया जाएगा।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: ट्रेलर-ट्रैक्टर भिड़ंत में चालक की मौत, दो घायल

बीइओ ने बताया कि चिन्हित विद्यालयों की सूची जिलाधिकारी द्वारा गठित समिति के अध्यक्ष  उपजिलाधिकारी को तात्कालिक रूप से प्रेषित की जाएगी, जिससे नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

उन्होंने बताया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने यह निर्देश शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने, छात्र-छात्राओं के भविष्य की रक्षा तथा अभिभावकों को भ्रामक संस्थानों से बचाने के उद्देश्य से जारी किया है। बिना मान्यता के विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में गंभीर अनियमितता हैं, जिन पर अब किसी भी प्रकार की ढिलाई स्वीकार नहीं की जाएगी।

प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE, AKTU & PCI Approved) | Mob:- 9125018998, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उप्र | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष | #NayaSaveraNetwork
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें