Jaunpur News: पति को घर में दफनाकर, प्रेमी के साथ फरार हो गई पत्नी

Jaunpur News: पति को घर में दफनाकर, प्रेमी के साथ फरार हो गई पत्नी

दिल को झकझोर देगी ये दर्दनाक कहानी

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। आजकल एक नया ट्रेंड चल रहा है, अगर तथाकथित प्यार के रास्ते में जो भी आ रहा है उसे सीधे रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या कर दी जा रही है। ताजा मामला नालासोपारा है। जौनपुर उत्तर प्रदेश के मूल निवासी युवक की उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर जिस घर में रहती थी, उसी घर में मारकर उसे दफना दिया। काफी दिनों तक खोजबीन करने के बाद जब उसका पता नहीं चला तो युवक का भाई अपने भाई की तलाश में उस घर में गया जहां वह अपनी पत्नी के साथ रह रहा था। वहां से पत्नी तीन दिन से ताला बंद कर फरार थी। पड़ोसियों की मदद से भाई ने घर का ताला तोड़ दिया। छोटे से घर में अपने भाई को खोजने में उसे ज्यादा समय तो नहीं लगा, लेकिन फर्श पर उसे 2 फीट के तीन नए टाइल्स दिखे। यह देखते ही उसका दिमाग चकरा गया और उसने फौरन पुलिस को सूचना देते हुए उसकी खुदाई कराई तो उसके भाई का कपड़ा दिखा। थोड़ी और खुदाई कराई तो उसके भाई की लाश मिली। यह देखते ही वह दहाड़े मारकर रोने लगा।

आपको बता दें कि 21 जुलाई 2025 को नालासोपारा पूर्व धानीववाग गंगाड़ी पाडा स्थित धनंजय चाल से एक चौंकाने वालीं खबर सामने आयी है। यहां पत्नी ने अपने ही पति की हत्या करने के बाद अपने ही घर पर दफन कर प्रेमी के साथ फरार हो गई। परिजनों के मुताबिक पति विजय चौहान 21 दिन से लापता था। परिजनों से पूछने पर पत्नी चमन देवी लगातार गुमराह किए जा रही थी। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: जले ट्रांसफार्मर को न बदले जाने से वनवासियों ने किया प्रदर्शन

आरोपी महिला भी 3 दिन से अपने घर पर नहीं थी, जिसके बाद स्थानीय लोगों को शक हुआ और वे घर का ताला तोड़ कर जब घर में प्रवेश करते हैं तब उन्हें घर की टाइल्स संदिग्ध लगी। 3 टाइल्स अलग थी, जिसके बाद उन्होंने टाइल्स हटाना शुरू किया। देखते ही देखते 6 फिट अंदर एक व्यक्ति की लाश मिली और वो कोई और नहीं बल्कि विजय चौहान था, जिसके तुरंत बाद मौके पर ही पुलिस पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है। 

Jaunpur News: पति को घर में दफनाकर, प्रेमी के साथ फरार हो गई पत्नी

32 वर्षीय विजय चौहान मजदूरी का काम करता था, जिसकी उम्र 32 के आस-पास बताई जा रही है। आरोपी पत्नी 29 वर्षीय गुड़िया चमन चौहान के आसपास बताई जा रही है। आरोपी का एक ढाई वर्ष का बच्चा भी है। गुड़िया चमन चौहान अपने पड़ोसी बीएससी के छात्र मोनू विश्वकर्मा के साथ फरार हो गई है, उसकी उम्र 20 वर्ष बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार इस मामले में 3 आरोपी हैं, पत्नी और उसका प्रेमी व एक अन्य मोबाइल शॉप का मालिक। बताया जा रहा है कि इस मोबाइल शॉप वाले ने ही आरोपी पत्नी को स्टेशन तक छोड़ा था। इसी के साथ आरोपी पत्नी ने कुछ पैसे विथड्रा भी किए थे, जिसमें इसी ने उसकी मदद की थी। बहरहाल पुलिस इस मामले में बारीकी से जांच कर रही है। आपको बता दें कि मृतक युवक जौनपुर शहर से सटे कलीचाबाद अभयंचदपट्टी गांव का मूल निवासी बताया जा रहा है। उसकी हत्या के बाद परिजन नालासोपारा गए हुए हैं।

9thAnniversary जनसेवक पुष्पेंद्र सिंह की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 9वीं वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें