Jaunpur News: जले ट्रांसफार्मर को न बदले जाने से वनवासियों ने किया प्रदर्शन
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। विकास खंड केराकत के ग्राम डेड़ुवाना नदौली में पिछले डेढ़ माह से मुसहर बस्ती में लगा ट्रांसफार्मर जला हुआ है, जिसको न बदले जाने से आक्रोशित वनवासियों ने विद्युत अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन कर अपने गुस्से का इजहार किया। प्रदर्शन करने वाले वनवासियों का कहना था कि हमारी मुसहर बस्ती में लगा ट्रांसफार्मर पिछले डेढ़ माह से जला पड़ा है। हम लोग अंधेरे में रात जागकर बिता रहे हैं क्योंकि हम लोग और हम लोगों के बच्चे जमीन पर सोते हैं। हमेशा सांप व बिच्छु का डर बना रहता है। ट्रांसफार्मर बदलने के नाम पर विद्युत विभाग के एक कर्मचारी ने हम लोगों से 1800 रुपए चंदा लिया है। अब और पैसे की देने की मांग की जा रही है। आक्रोशित वनवासियों ने चेतावनी दिया कि अगर 4 दिन के अंदर जला ट्रान्सफार्मर नहीं बदला गया तो हम लोग उपजिलाधिकारी केराकत कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन करने पर विवश होंगें। प्रदर्शन करने वालों में बसन्तु, प्रकाश मुसहर, करीमन, लछमन, भोभल, लखन्दर, सुशीला, पूनम, शान्ति, हीरावती, उर्मिला, रेखा एवं गुड्डी आदि शामिल रहीं।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: पीएसी के जवान की मौत, मचा कोहराम