Jaunpur News: सुप्रभात चिल्ड्रेन्स एकेडमी में आदर्श बने हेड बॉय

अदिति बनी हेड गर्ल

नया सवेरा नेटवर्क

गौराबादशाहपुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर के नयनसंड स्थित सुप्रभात चिल्ड्रेन्स एकेडमी में हेड बॉय और हेड गर्ल का चुनाव उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। इस बार विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्र आदर्श को हेड बॉय और होनहार छात्रा अदिति को हेड गर्ल के रूप में चुना गया है। विद्यालय परिसर में आयोजित मतदान में कक्षा 2 से लेकर 10वीं तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। आदर्श को 130 और अदिति को 118 मत मिले। एक विशेष समारोह में प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों की उपस्थिति में इन दोनों छात्रों को माला पहनाकर उनके नए दायित्वों की औपचारिक घोषणा की गई। इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्रों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ नवनिर्वाचित हेड बॉय और हेड गर्ल का स्वागत किया।प्रधानाचार्य साइमन क्रिस्टोफर मिंज ने अपने संबोधन में कहा कि नेतृत्व का अवसर जिम्मेदारी के साथ आता है। हमें विश्वास है कि आदर्श और अदिति दोनों अनुशासन, ईमानदारी और समर्पण के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। छात्रों और अभिभावकों में इस चयन को लेकर काफी उत्साह देखा गया। यह नेतृत्व न केवल छात्रों को प्रतिनिधित्व का अनुभव देगा। बल्कि उन्हें नेतृत्व कौशल, आत्मविश्वास और निर्णय क्षमता विकसित करने में भी मदद करेगा। विद्यालय के सह संस्थापक सुभाष पाल, प्रबंधक रोहित प्रताप पाल और सभी स्कूल स्टाफ ने दोनों को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: कक्षा 5 तक चल रहे अवैध हाईस्कूल, इंटर कॉलेज

9thAnniversary: बीएसए कार्यालय लेखा विभाग के एकाउंटेंट रजनीश श्रीवास्तव की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें