Jaunpur News: चौकियां धाम में बड़े धूमधाम से मना गुरू पूर्णिमा
बिपिन सैनी @ नया सवेरा
जौनपुर। शीतला चौकियां धाम में स्थित सद्गुरु कुटी में सीताराम नाम शरण जी महाराज के नेतृत्व में आषाढ़ मास शुक्ल पक्ष तिथि में गुरू पूर्णिमा पूजन पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जहां पूर्वांचल के दूर—दराज से पहुंचे तमाम शिष्यों ने अपने गुरू सीताराम नाम जी को माल्यार्पण करते हुये माल्यार्पण अंगवस्त्रम ओढ़ाकर उनके चरणों को धोया और आरती, वन्दन एवं पूजन करके आशीर्वाद लिया। वहीं गुरू पूर्णिमा का वर्णन करते हुए सीताराम जी ने बताया कि गुरु पूर्णिमा का पावन दिन परम कल्याणकारी होता है।
यह शुभ दिन गुरू की पूजा के लिए उत्तम माना जाता है जो ज्ञान और आत्मज्ञान अध्यात्म के मार्ग पर व्यक्तियों का मार्गदर्शन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मानव जीवन में भी सुख दुःख भारी कठिनाई परेशानी आती है। उस दौरान गुरु ही आपके अंधकार मय जीवन से प्रकाश की ओर ले जाने वाला ही सद्गुरु होता है। गुरु बिन ज्ञान न उपजै, गुरु बिन मिलै न मोष। गुरु बिन लखै न सत्य को, गुरु बिन मिटै न दोष। जब हमारे जीवन में कुछ भी दिखाई नहीं देता। तब गुरु ही हमारे राहों को सरल बनाते हैं।
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म सब गुरु की ही देन है। गुरू हमेशा शिष्यों के मार्गदर्शक रहे हैं। हमारे सांसारिक जीवन में गुरु ही अज्ञानता दूर करके ज्ञान का प्रकाश देकर उसे मोक्ष के द्वार तक पहुंचाने का काम गुरू ही करते हैं। इस अवसर पर उपस्थित राहुल त्रिपाठी, सुरेश पाण्डेय, आशीष पाठक गायक, अनील सिंह, अविनाश राय एडवोकेट बैकुंठ नाथ चौबे, सुरेंद्र गिरी, प्रमोद मोदनवाल आशीष माली, गणेश साहू, कप्तान उपाध्याय, सचिन गिरी, विनोद मौर्य, सहित तमाम लोग मौजूद रहे। गुरू पूर्णिमा पूजन समापन होने के पश्चात भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण किया।
यह भी पढ़ें | UP News: गुरु पूर्णिमा पर सीएम योगी ने किया महायोगी गोरखनाथ का विशिष्ट पूजन