BREAKING

Jaunpur News: बैजनाथ धाम के लिए कांवरियों का जत्था हुआ रवाना, देवघर में करेंगे जलाभिषेक

नया सवेरा नेटवर्क

सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय बाजार सरायमोहिउद्दीनपुर से सोमवार को कांवरियों का एक श्रद्धालु दल पवित्र धार्मिक स्थल देवघर स्थित बाबा बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुआ। श्रद्धा और भक्ति से ओतप्रोत यह जत्था हर-हर महादेव के जयघोष के बीच क्षेत्रवासियों की शुभकामनाओं के साथ झारखंड की ओर कूच किया।

यात्रा का नेतृत्व कर रहे अमित अग्रहरि ने बताया कि जत्था मंगलवार को बिहार के सुल्तानगंज पहुंचेगा, जहां सभी कांवरिया गंगा नदी से पवित्र जल भरकर पैदल देवघर के लिए प्रस्थान करेंगे। करीब दो दिनों की पैदल यात्रा के बाद शुक्रवार को बाबा बैजनाथ को जल अर्पित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: रात में तीसरे महले पर सो रहा मजदूर जमीन पर गिरा, मौत

इसके उपरांत श्रद्धालु 40 किलोमीटर की दूरी तय कर वासुकीनाथ धाम में भी दर्शन करेंगे। वापसी के दौरान काशी में बाबा विश्वनाथ के दरबार में जलाभिषेक कर यात्रा का समापन किया जाएगा।

जत्थे में राजेश अग्रहरि, लालता अग्रहरि, शुभम अग्रहरि, विष्णु अग्रहरि, जितेंद्र, शनि, विकास, उर्मिला गुप्ता सहित लगभग तीन दर्जन श्रद्धालु शामिल हैं।

9thAnniversary: अपना दल (एस) व्यापार मण्डल अध्यक्ष अनुज विक्रम सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें