Mumbai News: पूर्वांचल के किसानों, मजदूरों और युवाओं की समस्याओं का निराकरण करे सरकार: डॉ द्रिगेश यादव

mumbai-news-government-solve-problems-farmers-laborers-youth-purvanchal-dr-drighesh-yadav
नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। पूर्वी उत्तर प्रदेश के 28 जिलों के सर्वांगीण विकास की आवाज उठाने वाली प्रमुख संस्था पूर्वांचल विकास परिवार द्वारा मुंबई के दहिसर उपनगर के वैशाली नगर में आयोजित चर्चा परिचर्चा कार्यक्रम में पूर्वांचल से जुड़ी अनेक ज्वलंत समस्याओं के निराकरण की मांग की गई। इस अवसर पर संस्था के अनेक पदाधिकारियों समेत बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।  प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्वांचल विकास परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. द्रिगेश यादव ने कहा कि पूर्वांचल की समस्या पूर्वी उत्तर प्रदेश के 28 जिलों में रहने वाले किसानों, मजदूरों और युवाओं की समस्या है। 

हमारी संगठित ताकत और उसकी आवाज ही सत्ता में बैठे लोगों को ध्यानाकर्षित कर सकती है। उन्होंने कहा कि हमें जाति और धर्म से ऊपर उठकर पूर्वांचल की आवाज बनना होगा। उन्होंने कहा कि आम सहमति के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने किसी भी कीमत पर आपसी सद्भावना और भाईचारे को बनाए रखने की अपील की। संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, कार्याध्यक्ष डीएन यादव, राष्ट्रीय महासचिव सभाजीत यादव, संतोष यादव, संजय तिवारी, श्यामलाल यादव, श्यामजीत यादव समेत अनेक लोगों ने भी अपनी बातें रखी। 

यह भी पढ़ें | Article: विकसित भारत के लिए STEM आधारित शिक्षा को नई दिशा देने का समय

इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में मोतीलाल यादव, राजकुमार यादव, मानिकचंद यादव, राकेश यादव, लोकगीत गायक रामविलास राजभर, इंद्रजीत यादव, राजेंद्र विश्वकर्मा,पंकज यादव, बृजेश यादव ,लालसाहब यादव झुल्लूर यादव, मिमिक्री आर्टिस्ट सतीश यादव , सुरेंद्र यादव , कवि विमलेश यादव जौनपुरिया , पूर्वांचल के सच्चे सिपाही परमा यादव ,मुंबई पूर्वांचल परिवार के अध्यक्ष राकेश यादव, गोरख यादव, विजय यादव, जिलाध्यक्ष पालघर दयाराम राजभर, सुदामा तिवारी, हनुमान सरोज, मधु गौड़, दयाशंकर यादव, लोरिक यादव, धीरेंद्र यादव, ईश्वर देव यादव आदि का समावेश रहा। अंत में कार्यक्रम के आयोजक बाबुलनाथ यादव तथा राघवेंद्र यादव ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Admission Open: Brilliant Minds of the Future at Mount Litera Zee School | Location : Fatehganj, Jaunpur | Naya Sabera Network
Ads


नया सबेरा का चैनल JOIN करें