Jaunpur News: सर्पदंश से गैस एजेंसी के मजदूर की मौत
नया सवेरा नेटवर्क
मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सेमरी गांव स्थित एक गैस एजेंसी में कार्यरत मजदूर युवक की सर्पदंश से मौत हो गई। आरोप है कि मछलीशहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंटी वेनम इंजेक्शन समय से नहीं लगाया जाने के कारण उसकी मौत हो गई। जनार्दन बॉटलिंग प्लांट में कार्यरत 21 वर्षीय रोहित पटेल रात को एक बजे वॉशरूम जाने के लिए उठा था। इसी दौरान उसे जहरीले सांप ने डंस लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ने से प्लांट के कर्मचारियों द्वारा मछलीशहर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां पर बताया जा रहा है कि एक घंटे के बाद इंजेक्शन लगाया गया। उसकी हालत गंभीर बनी रही। चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जौनपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मजदूर ने रास्ते में ही दमतोड़ दिया। सूचना पर पहुंचे स्वजनों ने उसके शव को वाराणसी अपने घर लेकर चले गए।