Jaunpur News: आठ व्यक्ति को शांति भंग में गिरफ्तार

नया सवेरा नेटवर्क

​जौनपुर। अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव एवं क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान के निर्देशन व निकट पर्यवेक्षण मे थाना शाहगंज पुलिस टीम द्वारा दिनांक 11/07/2025 को थाना क्षेत्र के भिन्न-भिन्न स्थानों से शान्ति भंग के दृष्टिगत अन्तर्गत धारा 170/126/135 बी एन एस एस में कुल 08 नफर अभियुक्तो को गिरफ्तार कर सम्बन्धित न्यायालय भेजा जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम 1. मालजी पुत्र रामअवध चौहान 2. शेरवहादुर चौहान पुत्र लालजी चौहान 3. विक्रमाजीत पुत्र हरिकिशुन 4. अंकित राजभर पुत्र मिल्कू राजभर 5. मुकेश राजभर 6. अमर विन्द 7. रामकीरतआकाश पुत्र रामचन्द्र 8. राजन राजभर पुत्र दिनेश राजभर गिरफ्तार करने वाली टीम था0 प्र0 प्रदीप सिंह उ0नि0 राम विचार, उ0नि0 अजय कुमार सिंह मय पुलिस टीम रही। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: कुल्हाड़ी से केक काटने वाला युवक गिरफ्तार

Admission Open 2025-26   रामअधार सिंह महाविद्यालय   सम्बद्ध - वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर (कालेज कोड-800)   🏫 बी.एस-सी. एजी. कृषि संकाय | बी.एस-सी. मैथ/वायो | बी.कॉम. वाजिज्य संकाय | बी.ए. कला संकाय  &  R.A.S. COLLEGE OF PHARMACY  सेहमलपुर, जलालपुर, जौनपुर   COURSE OFFERED   D. Pharm | B. Pharm     डॉ. शैलेंद्र विक्रम सिंह, प्रबंधक राम आधार सिंह महाविद्यालय एवं आरएएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी सेहमलपुर, जलालपुर-जौनपुर  ☎️ Contact : 9198941554, 9839866999, 8707083686, 9984807807
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें