Jaunpur News: शारदा सहायक नहर में मिली बहती हुई लाश, ग्रामीणों में मचा हड़कंप
शेर बहादुर यादव @ नया सवेरा
सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के शारदा सहायक नहर बथुआवर तिराहे के पास बुधवार की सुबह लगभग 7 बजे ग्रामीणों ने पुलिया में फंसी एक लाश देखी। शोर मचाने पर आस पास के लोग भी एकत्र हो गए। सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने लाश को पानी से बाहर निकलवाया। उन्होंने बताया कि उसकी उम्र करीब 25 साल है, वह कच्छी बनियान पहने हुए हैं। लाश पूर्ण रूप से सड़ चुकी है। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक लाश की पहचान नहीं हो पाई थी। पुलिस ने पीएम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है।
यह भी पढ़ें | Bareilly News: पौधे ईश्वर का रूप हैं इनकी पूजा करें...
![]() |
Ads |
Tags:
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news