Jaunpur News: मानव जीवन के लिए पर्यावरण का संरक्षण अत्यंत आवश्यक : अखिलेश तिवारी
नगर के विभिन्न वार्डों में पालिका परिषद द्वारा रोपित किए गए साढ़े 7 हजार पौधे
नया सवेरा नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर पालिका परिषद क्षेत्र अन्तर्गत धौरहरा वार्ड में स्थित निर्माणाधीन कान्हा गौशाला में नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी के नेतृत्व में पालिका परिषद के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सभासदों तथा नगर के गणमान्य नागरिकों द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कान्हा गौशाला सहित समूचे नगर के विभिन्न वार्डों में साढ़े 7 हजार पौधे आरोपित किए गए। कान्हा गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी ने कहा कि आज के वर्तमान परिवेश में मानव जीवन पर विभिन्न प्रकार के खतरे मंडरा रहे हैं जिन्हें पर्यावरण संरक्षण के माध्यम से कम किया जा सकता है। इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक रामानुज शुक्ला, कर अधीक्षक अवधेश प्रसाद, अवर अभियंता प्रशांत राय, लिपिक ज्ञान प्रकाश, भरत लाल, सफाई नायक होरीलाल, सतीश कुमार समेत विभिन्न वार्डों के सभासदगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: जब मंत्री ने कहा - बदलापुर बदल रहा है..