Jaunpur News: व्हाट्सएप पर फोटो वायरल करने पर मुकदमा

नया सवेरा नेटवर्क

नौपेड़वा, जौनपुर। बक्शा थाना पुलिस ने 25 वर्षीय युवती की तहरीर पर व्हाट्सएप पर फोटो वायरल करने एवं रास्ते में बुरी निगाह से कमेंट करने के आरोप में एक युवक पर मुकदमा दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने पड़ोसी गांव मोहम्मद पुर चकइंग्लिश गांव निवासी विकास चौधरी पर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है कि बीते 16 जुलाई को दीवानी कचहरी से वापस घर जाते समय रास्ते में आरोपी विकास ने गलत कमेंट किया इतना ही नही व्हाट्सएप पर फोटो वायरल कर दिया मना करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है।

9thAnniversary: प्रशस्य जेम्स, मिश्रा काम्प्लेक्स की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें