Jaunpur News: गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर बीएसए ने कसा शिकंजा

गठित की त्रिसदस्तीय समिति

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिलाधिकारी के निर्देश पर बीएसए ने सोमवार की सायं 4 बजे बताया कि जनपद में बिना मान्यता प्राप्त किये प्राथमिक एवं जूनियर हाईस्कूल संचालित हो रहे विद्यालयों को बंद कराने तथा बन्द कराने के उपरान्त पुनः संचालित करने वाले विद्यालय के प्रबंधक के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई किये जाने के लिए विकास खण्ड स्तर पर त्रिसदस्यीय समिति का गठन किया गया है। डीएम द्वारा गठित समिति की प्रति संलग्न करते हुए इस निर्देश के साथ प्रेषित है कि अपने तहसील के उपजिलाधिकारी तथा सम्बन्धित थानाध्यक्ष से समन्वय स्थापित कर बिना मान्यता प्राप्त किये प्राथमिक एवं जूनियर हाईस्कूल संचालित हो रहे विद्यालयों का चिन्हांकन कर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए विद्यालय बंद कराना सुनिश्चित करें। बन्द कराये गये विद्यालयों की सूचना पूर्व प्रेषित प्रारूप पर एक सप्ताह के मध्य अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उपलब्ध करायें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता कदापि क्षम्य नहीं है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सिगाची विस्फोट से अनाथ हुआ परिवार, अब कभी नहीं लौटेंगे अखिलेश-विजय

*तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806 | #NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें