Jaunpur News: प्राथमिक विद्यालय की चहारदीवारी को मनबढ़ों ने ढहाया

खेतासराय के भदैला गांव का मामला

नया सवेरा नेटवर्क

खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के भदैला गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय की सुरक्षा में सेंध लगाते हुए मनबढ़ों ने बीती रात स्कूल परिसर की चहारदीवारी को गिरा दिया। यह घटना न केवल विद्यालय की सम्पत्ति को नुकसान पहुँचाने वाली है, बल्कि बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गम्भीर सवाल खड़े करती है।

घटना की जानकारी सोमवार सुबह उस समय हुई जब विद्यालय के प्रधानाध्यापक नागेश्वर यादव प्रतिदिन की भांति स्कूल खोलने पहुँचे। उन्होंने देखा कि विद्यालय की बाउंड्रीवाल का एक बड़ा हिस्सा ज़मीन पर गिरा पड़ा था और ईंट-पत्थर चारों ओर बिखरे हुए थे। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: पीयू में मनाई गई रज्जू भैया की पुण्यतिथि

यह दृश्य देखकर वे स्तब्ध रह गए और तत्काल इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी। साथ ही उन्होंने खेतासराय थाने में इस घटना की लिखित शिकायत भी दर्ज कराई। प्रधानाध्यापक ने बताया कि विद्यालय की चहारदीवारी बच्चों की सुरक्षा और स्कूल परिसर की गरिमा के लिए अत्यंत आवश्यक है। चहारदीवारी के टूट जाने से अब बाहरी तत्वों के प्रवेश की आशंका बढ़ जाती है जिससे शिक्षण कार्य बाधित होने का खतरा रहता है। विद्यालय में छोटे-छोटे बच्चे अध्ययनरत हैं और उनकी सुरक्षा विद्यालय प्रबंधन की पहली प्राथमिकता है।

Admission Open 2025-26: ANJU GILL ACADEMY | Katghara, Sadar, Jaunpur  | Naya Sabera Network
विज्ञापन




नया सबेरा का चैनल JOIN करें