Jaunpur News: अज्ञात कार की टक्कर से बाइक सवार घायल, हालत गंभीर
नया सवेरा नेटवर्क
चंदवक, जौनपुर। आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर गोमती पुल के पास सोमवार दोपहर एक अज्ञात कार ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि कार चालक मौके से फरार हो गया। उसे घायलावस्था में सीएचसी ले जाया गया, जहां स्थिति गंभीर देख डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: रात में तीसरे महले पर सो रहा मजदूर जमीन पर गिरा, मौत
वाराणसी जनपद के सिंधोरा थानाक्षेत्र के पाराडीह गांव निवासी केतन यादव उर्फ रौनक चंदवक से वाराणसी की ओर बाइक से जा रहा था। गोमती पुल के समीप तेज रफ्तार अज्ञात कार ने जोरदार टक्कर मार जिससे गंभीर चोटें आई। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल सीएचसी डोभी पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख डाक्टर ने युवक को जिला अस्पताल रेफर दिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।