Bihar News: नल-जल योजना को सभी वार्डों में पहुंचाने, पीपा पुल बनाए जाने की मांग

नया सवेरा नेटवर्क

बिहार। रक्सौल में जल संकट और नहर डायवर्शन को तोड़े जाने की वजह से पैदा हुई समस्या के समाधान हेतु शिक्षाविद डॉ. स्वयंभू शलभ ने कुछ महत्वपूर्ण विंदुओं को नगर परिषद सभापति एवं कार्यपालक पदाधिकारी के संज्ञान में देते हुए शीघ्र कार्यान्वयन की अपील की है।

अपने सुझाव पत्र में डॉ. शलभ ने कहा है कि जल संकट से रक्सौल नगर परिषद क्षेत्र में त्राहि त्राहि की स्थिति बनी हुई है। नगर परिषद द्वारा टैंकर से पानी उपलब्ध कराया जा रहा है पर आम जनता के लिए पानी के अन्य वैकल्पिक साधनों को उपलब्ध कराया जाना आवश्यक है। सरकार की नल जल योजना रक्सौल के सभी वार्डों तक नहीं पहुंची है। इस योजना का लाभ सभी वार्डों में उपलब्ध कराया जाय।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता 20 जुलाई को

जहां जहां पाइपलाइन खराब पड़े हैं उनकी मरम्मत की जाय। साथ ही सभी वार्ड में दो दो सबमर्सिबल पंप लगाकर सभी घरों तक पेयजल पहुंचाया जाय। चापाकल और पंप फेल हो जाने की स्थिति में यही वैकल्पिक उपाय कारगर सिद्ध हो सकते हैं।

आगे बताया है कि अप्रत्याशित रूप से नहर पुल का डायवर्शन तोड़ दिए जाने से आवागमन की समस्या काफी बढ़ गई है। अंतरराष्ट्रीय महत्व के शहर के मेन रोड का संपर्क मार्ग टूट जाना गंभीर बात है। इससे कौड़ीहार चौक पर भीषण जाम लग रहा है। वहां स्थित पुल की इतनी क्षमता भी नहीं है कि रोज हजारों वाहनों का भार झेल सके। बरसात के समय नहर में पानी छोड़े जाने के कारण निर्माण कार्य लंबे समय तक बंद रह सकता है। इस आकस्मिक स्थिति में आरसीडी के पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर नहर के दोनों तरफ पीपा पुल का निर्माण किया जाय ताकि आमजन को आवागमन में राहत मिले।

Admission Open Kamla Nehru English School Karmahi (Near Sevainala Bazaar) Jaunpur Naya Savera Network
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें