Jaunpur News: अमान्य स्कूलों पर थानाध्यक्ष के साथ पहुंचे बीईओ, मचा हड़कंप

नया सवेरा नेटवर्क

सिकरारा, जौनपुर। शिक्षा विभाग के अधिकारी और थानाध्यक्ष की टीम ने मंगलवार को 5 विद्यालयों पर जाकर औचक निरीक्षण किया तो अमान्य स्कूलों के संचालकों में हड़कंप मच गया। टीम ने जांच पाया कि मान्यता आठ तक और कक्षाएं इंटर तक संचालित थी। एक विद्यालय ऐसा भी मिला जो जांच के भय से अपने विद्यालय के ऑफिस और कक्षाओं को अंदर से ही बंद कर लिया। टीम ने दो स्कूलों को बंद कराया और तीन स्कूलों को नोटिस देकर चेतावानी दिया कि अगर अब विद्यालय संचालित मिला तो उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के साथ-साथ एक लाख रुपए का जुर्माना भरना होगा। टीम के निरीक्षण से अमान्य स्कूल चलाने वालो में हड़कंप मचा है।

खंड शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार सिंह और थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह की टीम सबसे पहले ताहिरपुर गांव में सर्वोदय जूनियर हाईस्कूल पर पहुंचे। वहां जांच में पता चला कि उक्त स्कूल में मान्यता कक्षा आठ तक है और कक्षाएं हाईस्कूल तक संचालित है। खंड शिक्षा अधिकारी ने ऊपरी कक्षाओं के अध्ययन कर रहे छात्रों को मान्यता न होने की जानकारी देकर उन्हें अन्यत्र मान्यता वाले स्कूल में पढ़ने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय संचालक को हिदायत दिया अगर फिर कभी जांच में ऐसा मिला तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: नाली निर्माण में प्रयोग की जा रही घटिया सामग्री

वहां से टीम एसएस पब्लिक स्कूल भरथीपुर पहुंची वहां कक्षा 8 तक मान्यता था। सूचना थी कि वहां ऊपरी कक्षाएं भी संचालित होती है। मौके पर टीम को ऊपरी कक्षाओं के बच्चे नहीं मिले। बीईओ ने ऊपरी कक्षाएं न संचालित हो इसके लिए प्रधानाध्यापक को हिदायत दी। टीम वहां से विजय पब्लिक स्कूल आफ सिकंदरा पहुंची। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि टीम वहां पहुंची तो विद्यालय के सभी कमरे अंदर से बंद थे। आवाज दिया गया पर कोई बाहर नहीं निकल रहा था। खिड़की से झांककर देखा गया तो अंदर बच्चे पढ़ रहे थे। लगभग 15 मिनट बाद दरवाजा खुला। वहां कक्षा आठ तक मान्यता है पर कक्षाएं हाईस्कूल व इंटर तक संचालित पाया गया।

उन्होंने बताया कि उक्त विद्यालय के संचालक को नोटिस दिया गया है। बताया कि विद्यालय संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाएगा और अगर फिर भी मान्यता से अलग कोई कक्षाएं संचालित मिली तो एक लाख का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अतिरिक्त दो अन्य अमान्य विद्यालयों को जानकारी हुई तो वे पहले से ही बंद मिले। बीईओ ने बताया कि ब्लाक में 11 अमान्य स्कूलों की सूची प्राप्त हुई है। उन सबको नोटिस पहले से ही दे दिया गया है। निर्देशित किया गया है कि अमान्य कक्षाओं का संचालन तत्काल बंद कराकर बच्चों को दूसरे स्कूलों में पंजीकृत कराया जाए, अन्यथा एक लाख रुपए जुर्माना किया जाएगा।

Admission Open Kamla Nehru English School Karmahi (Near Sevainala Bazaar) Jaunpur Naya Savera Network
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें