Jaunpur News: शिक्षा का उद्देश्य केवल डिग्री प्राप्त करना नहीं : डीएम

जीवन के समग्र विकास के लिए होनी चाहिए शिक्षा, केवल नौकरी के लिए नहीं : डॉ. एनपी सिंह

भारतीय शिक्षा बोर्ड की हुई बैठक

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। भारतीय शिक्षा बोर्ड की बैठक रविवार को एक होटल में हुई। बैठक में कक्षा 8, 10 एवं 12 तक संचालित हो रहे निजी विद्यालयों के प्रबंधकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल डिग्री प्राप्त करना नहीं, बल्कि अच्छे नागरिकों का निर्माण करना है। उन्होंने भारतीय शिक्षा बोर्ड की इस पहल की सराहना की और जिले के विद्यालयों से इसमें सक्रिय भागीदारी का आग्रह किया। बैठक में आए विद्यालय प्रबंधकों ने बोर्ड की नीतियों और दृष्टिकोण की सराहना करते हुए जुड़ने की इच्छा जताई। 

बैठक की अध्यक्षता कर रहे भारतीय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. एनपी सिंह ने विस्तार से बताया कि यह बोर्ड राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के मूल उद्देश्यों को आत्मसात करते हुए कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल नौकरी के लिए नहीं, बल्कि जीवन के समग्र विकास के लिए होनी चाहिए। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सुरेरी पुलिस ने तलवार से केक काटने वाले को किया गिरफ्तार

डॉ. सिंह ने बताया कि भारतीय शिक्षा बोर्ड का उद्देश्य एक ऐसी शिक्षा प्रणाली को बढ़ावा देना है जिसमें आधुनिक विज्ञान, गणित और तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ वेद, उपनिषद, आयुर्वेद, योग, संस्कृत, गीता और अन्य भारतीय ज्ञान परंपराओं का समावेश हो। उन्होंने कहा कि भारतीय शिक्षा पद्धति को पुनः जीवंत कर विश्वगुरु बनने की दिशा में यह एक सशक्त प्रयास है।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि निजी विद्यालयों को इस बोर्ड से जोड़कर एक स्वदेशी, सशक्त और मूल्यनिष्ठ शिक्षा प्रणाली का निर्माण किया जा रहा है, जो विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ संस्कारित भी करेगी। इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल, पतंजलि युवा भारत के राज्य प्रभारी बृजमोहन जी, सामाजिक कार्यकर्ता और जेब्रा संस्था के संस्थापक अध्यक्ष संजय सेठ, कार्यक्रम का संचालन कर रहे पतंजलि योग समिति उत्तर प्रदेश के सह राज्य प्रभारी अचल हरीमूर्ति, भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी शशिभूषण, शंभूनाथ, अमरनाथ सेठ, मनोज विश्वकर्मा, डॉ. हेमंत, विकास सहित अनेकों शिक्षण-प्रशिक्षण संस्थानों के शिक्षक, प्रबंधक और शिक्षक संगठनों की उपस्थिति रही।

Admission Open Kamla Nehru English School Karmahi (Near Sevainala Bazaar) Jaunpur Naya Savera Network
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें