Jaunpur News: निर्माण कार्य में लापरवाही हुई तो होगी कार्रवाई

69 लाख की 3 सड़क परियोजना का हुआ शिलान्यास

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव ने मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित / मलिन बस्ती विकास योजना के अंतर्गत 69 लाख रुपए की लागत की तीन सड़क परियोजना का शिलान्यास किया जिन सड़कों का शिलान्यास किया उसमें प्रमुख रूप से मोहल्ला कालीकुती में मैहर देवी ओलंदगंज मार्ग पर मंशा देवी मंदिर के सामने से परमानतपुर हरिजन बस्ती तक नाली व इंटरलॉकिंग का निर्माण कार्य जिसकी अनुमानित लागत 25.03 लाख रुपए है। वार्ड रामनगर में मेन रोड महिला थाने के सामने से भगौती कालोनी सुभाष गौड़ के मकान तक इंटरलॉकिंग व नाली का निर्माण कार्य जिसकी अनुमानित लागत 21.85 लाख रुपए है। वार्ड रामनगर में भागोती कालोनी में भगवान दास के घर से भैयालाल सोनकर के मकान तक इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्य अनुमानित लागत 22.29 लाख रुपए है।

यह भी पढ़ें | क्या ट्रंप का भारत-चीन से श्रम हायरिंग प्रतिबंध का आदेश, भारत- ब्रिटेन एफटीए का जवाब है ?

शिलान्यास के दौरान राज्यमंत्री ने स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश कि योगी सरकार में विकास कार्य के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है। आम जनता की मूलभूत सुविधाओं को पूरा करना हमारी पहली प्राथमिकता है। सड़क, बिजली, जल, शिक्षा, स्वास्थ्य व आवास आदि क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार की योजनाओं के माध्यम से हमारी सरकार ने व्यापक पैमाने पर काम किया है, जिसका लाभ सीधे जनता को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा, यदि आप लोगों को कहीं लगता है कि निर्माण कार्य में लापरवाही हो रही है। मानक के अनुरूप निर्माण कार्य नहीं हैं तो उसकी जानकारी आप हमको दीजिए, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शिलान्यास के दौरान प्रमुख रूप से ओपी नेता, मनीष श्रीवास्तव, सरस गौड़, जयविजय सोनकर, कमलेश निषाद, सभासद सिप्पिन सिंह, दीपक मिश्रा, सरोज सिंह सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Admission Open 2025-26   रामअधार सिंह महाविद्यालय   सम्बद्ध - वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर (कालेज कोड-800)   🏫 बी.एस-सी. एजी. कृषि संकाय | बी.एस-सी. मैथ/वायो | बी.कॉम. वाजिज्य संकाय | बी.ए. कला संकाय  &  R.A.S. COLLEGE OF PHARMACY  सेहमलपुर, जलालपुर, जौनपुर   COURSE OFFERED   D. Pharm | B. Pharm     डॉ. शैलेंद्र विक्रम सिंह, प्रबंधक राम आधार सिंह महाविद्यालय एवं आरएएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी सेहमलपुर, जलालपुर-जौनपुर  ☎️ Contact : 9198941554, 9839866999, 8707083686, 9984807807
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें