Jaunpur News: लहलहाती फसलें खोदकर चकरोड बनाने का आरोप
नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के लवायन गांव के एक काश्तकार ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान ने उसकी लहलहाती फसलें खोदवाकर चकरोड बनवा दिया, जबकि उक्त भूमि का मामला न्यायालय में विचाराधीन चल रहा है। न्यायालय द्वारा उस पर स्टे आर्डर भी पारित किया गया है। गांव निवासी अमृतलाल यादव का आरोप है कि उसकी चक के बगल चकरोड दर्शाया गया है, जिसे अगल बगल के चकदारों के द्वारा कब्जा कर लिया गया है, जिसको लेकर मुकदमा विचाराधीन चल रहा है। रविवार को पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे कानूनगो और लेखपाल ने तैयार फसलें खोदवाकर चकरोड बनवा दिया। ग्राम प्रधान बिंदू यादव ने बताया कि चकरोड पर नहीं चक की भूमि पर स्टे है। चकरोड पर अवैध कब्जा जमाया गया था। जिसे हटवाकर चकरोड का निर्माण करा दिया गया है।
यह भी पढ़ें | Sultanpur News: अपनी आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित और सुदृढ़ बनाने के लिए एक जुट हो : ईश्वरी प्रसाद
![]() |
विज्ञापन |