National: जयपुर में धूमधाम से सम्पन्न हुआ परिचय सम्मेलन, महिलाओं का शपथ ग्रहण एवं वरिष्ठजनों का सम्मान | Naya Sabera Network

National: जयपुर में धूमधाम से सम्पन्न हुआ युवक-युवती परिचय सम्मेलन, महिलाओं का शपथ ग्रहण एवं वरिष्ठजनों का सम्मान | Naya Sabera Network

समाज के कार्यों में खलल डालने वालों से सचेत रहें स्वजातीय बन्धु: मदन लाल जायसवाल

नया सवेरा नेटवर्क

जयपुर। अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के तत्वावधान में राजस्थान प्रदेश के गुलाबी नगरी जयपुर में युवक-युवती परिचय सम्मेलन, महिलाओं का शपथ ग्रहण एवं वरिष्ठजनों का सम्मान समारोह काफी भव्यता से सम्पन्न हुआ जहां तमाम हस्तियां साक्षी बनीं। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मदन लाल जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित उपरोक्त् समारोह में राष्ट्रीय संरक्षक किशोर हेमराज की गरिमामयी उपस्थिति रही राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष पूनम गुप्ता द्वारा सम्पन्न शपथ ग्रहण समारोह ने महिला सशक्तिकरण को नई दिशा और प्रेरणा प्रदान किया।
National: जयपुर में धूमधाम से सम्पन्न हुआ युवक-युवती परिचय सम्मेलन, महिलाओं का शपथ ग्रहण एवं वरिष्ठजनों का सम्मान | Naya Sabera Network

इसके पहले कुलदेवता सहस्त्रबाहु अर्जुन के चित्र पर माल्यार्पण करते हुये दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ जिसके बाद आयोजन समिति द्वारा मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण करके स्वागत किया गया। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष मदन लाल जायसवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि "जो कोई भी समाज के कार्यों में बाधा उत्पन्न करेगा, उसे किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जायेगा। समय आने पर उचित उत्तर एवं सबक अवश्य दिया जाएगा।" आयोजन की सराहना करते हुये समाज के अग्रजों को सम्मानित करते हुये समाज के बच्चों और बालिकाओं को प्रोत्साहित किया जिसके बाद उन्होंने समाज के वरिष्ठ जनों का सम्मान किया।

National: जयपुर में धूमधाम से सम्पन्न हुआ युवक-युवती परिचय सम्मेलन, महिलाओं का शपथ ग्रहण एवं वरिष्ठजनों का सम्मान | Naya Sabera Network

इसी क्रम में आगामी आयोजन की घोषणा करते हुये राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष गौरव जायसवाल ने बताया कि नवम्बर के प्रथम सप्ताह में इंदौर में भव्य आयोजन होगा जहां राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के साथ ही युवक-युवती परिचय सम्मेलन, शपथ ग्रहण समारोह एवं समूह लग्न समारोह होगा।

National: जयपुर में धूमधाम से सम्पन्न हुआ युवक-युवती परिचय सम्मेलन, महिलाओं का शपथ ग्रहण एवं वरिष्ठजनों का सम्मान | Naya Sabera Network

कार्यक्रम में राजेश जी मेवाड़ा जोधपुर (वेस्ट राजस्थान), राजेन्द्र जायसवाल बस्सी (ईस्ट राजस्थान), लक्ष्मी गौतम सेठी राजस्थान महिला अध्यक्ष के अलावा अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के साथ समर्पित टीम की राष्ट्रीय महिला महासचिव डॉ. हर्षा जायसवाल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मनीषा जी, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डा. अरविन्द जायसवाल, राष्ट्रीय महासचिव आदित्य वर्धनम, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष आनंद मेवाड़ा, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष गौरव जायसवाल, राष्ट्रीय युवा महासचिव राहुल पारेता, राष्ट्रीय सचिव हरि प्रकाश जी, वन्दना जायसवाल इंदौर, राष्ट्रीय कार्यकर्ता अध्यक्ष राजेश जायसवाल, आनन्द चौकसे इंदौर, सुनील जायसवाल इंदौर के अलावा देश के दिल्ली, शिवपुरी, राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश, इंदौर सहित अन्य प्रान्तों एवं जिलों के स्वजातीय बन्धु शामिल रहे। इस प्रेरणादायक आयोजन की सफलता के लिये समर्पित राष्ट्रीय संगठन, स्थानीय आयोजन समिति ने सभी अतिथियों सहित समाज बन्धुओं के प्रति आभार जताया।

National: जयपुर में धूमधाम से सम्पन्न हुआ युवक-युवती परिचय सम्मेलन, महिलाओं का शपथ ग्रहण एवं वरिष्ठजनों का सम्मान | Naya Sabera Network

यह भी पढ़ें | National: कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए राम अवतार जायसवाल  | Naya Sabera Network

बुजुर्गों का सम्मान-हमारी संस्कृति की पहचान

वरिष्ठजनों को दिया गया मंचीय सम्मान हमें अपने मूल्यों और परम्पराओं से जुड़े रहने की प्रेरणा देता है।

महिला शक्ति-संगठन की रीढ़

यह आयोजन हमारे समाज की शिक्षित, जागरूक एवं संगठित महिला शक्ति का सशक्त प्रतिबिम्ब है।

युवा संवाद-भविष्य की नींव

युवक-युवती परिचय सम्मेलन ने भावी पीढ़ी को संवाद, सहयोग और सम्मान का मंच प्रदान किया। "जहां संवाद होता है, वहां समाज सशक्त होता है। जहां एकता होती है, वहीं विकास की गति तेज होती है।"

संकल्प का प्रतिफल-सशक्त संदेश

यह आयोजन ललित जायसवाल, कंचन महेश हांडा, एडवोकेट निधि सुवालका, कृष्ण गुप्ता सहित समर्पित टीम की अथक मेहनत, उत्कृष्ट समन्वय एवं दृढ़ संकल्प का प्रतिफल है। यह आयोजन निश्चित ही समाज में एकता, नवचेतना और प्रगति का सशक्त संदेश प्रसारित करता है।

*Admission Open - Session: 2025-26 | D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur | Contact-9956972861, 9956973761  | Naya Savera Network* *Admission Open - Session: 2025-26 - Nursery to IX & XI - Streams Available: Maths, Bio, Commerce & Humanities | Admission form Available At the School Office | D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur | Affiliation No.: 2131740 to CBSE New Dehli | Contact-9956972861, 9956973761  | Naya Savera Network* Ad
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें